Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. संक्रमित व्यक्ति के एयरोसोल 10 मीटर तक फैल सकते हैं, सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइ़डलाइन

संक्रमित व्यक्ति के एयरोसोल 10 मीटर तक फैल सकते हैं, सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइ़डलाइन

कोरोना से संक्रमित मरीज के एयरोसोल 10 मीटर की दूरी तक फैल सकते हैं। जबकि ड्रॉपलेट्स 2 मीटर तक जाते हैं। सरकार ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी की।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 20, 2021 13:34 IST
संक्रमित व्यक्ति के एयरोसोल 10 मीटर तक फैल सकते हैं, सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइ़डलाइन- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY.COM संक्रमित व्यक्ति के एयरोसोल 10 मीटर तक फैल सकते हैं, सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइ़डलाइन

कोरोना से संक्रमित मरीज के एयरोसोल 10 मीटर की दूरी तक फैल सकते हैं। जबकि ड्रॉपलेट्स 2 मीटर तक जाते हैं। सरकार ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी की। प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के ऑफिस से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आते है, लेकिन वह लोग भी संक्रमण फैला सकते हैं।  इसलिए हर किसी को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए। 

स्टॉप द ट्रांसमिशन, क्रश द पेन्डेमिक के नाम से जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स में सरकार ने खास तौर से वेंटिलेशन की अहमियत पर जोर दिया है। इसमें कहा गया है कि जिन जगहों पर वेंटिलेशन की अच्छी सुविधा होती है, वहां किसी संक्रमित से दूसरे में संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है। साथ ही कहा गया है कि खिड़की-दरवाजे बंद रखकर AC चलाने से कमरे के अंदर संक्रमित हवा इकट्ठी हो जाती है और दूसरे लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस वायरल लोड बनाने लायक अधिक ड्रापलेट्स छोड़ सकता है।

ब्लैक फंगस को लेकर एम्स ने जारी की गाइडलाइन्स, जानिए कैसे करें पहचान और बचाव

संक्रमित व्यक्ति की नाक से ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल के रूप में निकलने वाले सलिवा और डिस्चार्ज संक्रमण फैलने की प्राइमरी वजह होते हैं। लेकिन बाहर की हवा अंदर आ रही है तो संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही ड्रॉपलेट्स अलग-अलग सतहों पर लंबे समय तक रह सकते हैं। इसलिए घर में मौजूद चीजें दैसे दरवाजे का हैंडल, लाइक का स्विच, कुर्सूी, सोफा, रिमोट आदि ब्लीच और फिनाइल से साफ करते रहे। 

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करेगा आंवला, डायबिटीज के मरीज ऐसे करें सेवन

सरकार के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, बोलने, गखांसने और छींकने से लार और नाक से निकलने वाले लिक्विड में कोरोना वायरस निकलता है, जो दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए संक्रमण के इस चेन को तोड़ने के लिए  डबल लेयर या फिर N95 मास्क पहनना चाहिए।  इसके साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाएं और हाथ धोते रहें। 

सरकारी की नई गाइडलाइन के मुताबिक, बंद और गैर-हवादार इनडोर जगहों में ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल कोरोना वायरस के फैलाव के जोखिम को बहुत बढ़ा देते हैं।

लो इम्यूनिटी, डायबिटीज के मरीजों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा, स्वामी रामदेव से जानें बचने का उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement