त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। 4 नवंबर को करवाचौथ का व्रत है तो वहीं 14 नवंबर को दीवाली और उसके बाद छठ का त्योहार। यानी कि ये पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है। त्योहार होने की वजह से बाजार में भीड़ का होना लाजमी है। ऐसे में भारत सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की तरफ से दीवाली सेलिब्रेशन का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में दो कॉर्टून मास्क लगाकर और दो गज की दूरी बनाकर खड़े हुए हैं। जिसके ऊपर कोट लिखा है- 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।'
इस के साथ ही ट्वीट में लिखा- 'एक जिम्मेदार नागरिक बनें। त्योहारों के समय भी मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।'
कोरोना से बचने के लिए खरीदारी करते समय ध्यान रखें ये बातें
- घर से निकलने से पहले अच्छी तरह से मास्क लगाने के साथ हाथों में ग्लव्स जरूर पहन लें। इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ में ले लें।
- बच्चों और बुजुर्गों को साथ ले जाने से बचें।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय खुद की गाड़ी से जाए। अगर आपको ट्रांसपोर्ट से जाना ही पड़ रहा हैं तो लोगों से दूर बनाकर रखें और कम से कम चीजों को छुए।
- नाक, कान, मुंह को न छुएं।
- लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखें। लेकिन त्योहारी सीजन में ऐसा संभव नहीं हैं तो इसलिए मास्क जरूर लगाए रहें।
कोरोना काल में जा रहे हैं किसी शादी या अन्य फंक्शन में तो जरूर ध्यान रखें ये बातें
- जहां पर ज्यादा भीड़ है वहां पर जाने से बचें।
- अगर आपको ऐसी जगह से शॉपिंग करनी है जहां पर ज्यादा भीड़ होती हैं तो ऐसे समय पर मार्केट पहुंचे जब ज्यादा भीड़ नहीं होती है। जैसे वीकेंड छोड़कर किसी दिन या फिर दोपहर या सुबह के समय जाए।
- खरीदारी करते समय हर चीज को छूने से बचें। अगर बिना ग्लव्स पहने छुआ है तो उसके बाद तुरंत हाथों को सैनिटाइज करें।
- अगर आप माल में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो लिफ्ट, सीढ़ियों की रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, वाहन, शॉपिंग मॉल या दुकानों के फर्नीचर वगैरह को टच न करें।
- जितना हो सके ऑनलाइन पेमेंट करें। अगर किसी को कैश देना पड़ रहा हैं तो ग्लव्स पहनकर उन्हें किसी अलग पॉलीथिन में डाल लें और घर जाकर सैनिटाइज कर लें।
- अगर आपकी जरा सी भी तबीयत खराब है तो बाहर जाने से बचें।
- अगर आपको शॉपिंग करते वक्त खांसी या छींक आ रही है तो तुरंत टिशू का इस्तेमाल करें और उसे किसी डस्टबिन में फेंककर हाथों को सैनिटाइज कर लें।
- कभी भी इस्तेमाल किया हुई टिशू रास्ते में न फेंके। इससे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
- घर पहुंचकर सबसे पहले ग्लव्स और मास्क को निकालकर हाथों को सैनिटाइज करें। इसके बाद ही घर के अंदर जाएं।
- आप जो शॉपिंग करके लाए हैं कोशिश करें कि उन्हें भी सैनिटाइज कर लें या थोड़ी देर धूप में भी रख सकते हैं।