देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। हालांकि, इस घातक महामारी से अभी भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि लापरवाही करने से इसकी तीसरी लहर हमला बोल देगी। इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान जारी है। हर दिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीच लोगों को कोविड-19 से जुड़ी फेक खबरों का भी सामना करना पड़ रहा है। आप भी सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों से भ्रमित न हों, बल्कि फैक्ट को एक बार चेक जरूर करें।