Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Coronavirus Live: आयुष मंत्रालय शनिवार से दिल्ली में फ्री वितरित कर रही है आयुष 64 दवाई

Coronavirus Live: आयुष मंत्रालय शनिवार से दिल्ली में फ्री वितरित कर रही है आयुष 64 दवाई

कोविड से जुड़ी कौन सी खबर सच है और कौन-सी झूठ.. इस महामारी को लेकर क्या नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं.. इस वायरस से बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा रहे हैं.. इसके साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपके काम आ सकती हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 13, 2021 22:32 IST
Coronavirus live updates in hindi covid 19 vaccination second wave peak fake news third wave
Image Source : WWW.PEXELS.COM Coronavirus Live: पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बच सकते हैं? जानिए वायरल मैसेज का सच 

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड से लेकर कोविड की तीसरी लहर तक की चर्चा हो रही है। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई बार फेक न्यूज भी वायरल होने लगती हैं, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो जानकारी के अभाव में इन्हें सच मान लेते हैं। इस समय हर कोई खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कोविड से जुड़ी कौन सी खबर सच है और कौन-सी झूठ.. इस महामारी को लेकर क्या नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं.. इस वायरस से बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा रहे हैं.. इसके साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपके काम आ सकती हैं। 

 

Latest Health News

Coronavirus live updates in hindi health

Auto Refresh
Refresh
  • 10:29 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    आयुष मंत्रालय शनिवार से दिल्ली में फ्री वितरित करेगी आयुष 64 दवाई

  • 10:28 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिमाचल प्रदेश में जिम-मॉल बंद

  • 10:27 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    इंडियन नेवल शिप आईएनएस ऐरावत सिंगापोर से ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कल पहुंचेगा मुंबई

  • 1:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि चाय पीने से कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है और इससे संक्रमित व्यक्ति जल्दी स्वस्थ भी हो सकता है।

    फैक्ट: यह दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि चाय के सेवन से #COVID19 के संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कोरोना में प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत बनाने वाली डाइट की सलाह:

    पर्याप्त मात्रा में विटामिन तथा मिनरल्स के लिए फलों और सब्जियों का नियमित सेवन करें। 

    तनाव से बचने के लिए 70 प्रतिशत कोको युक्त डार्क चॉकलेट थोड़ी मात्रा में लें।

    इम्युनिटी बूस्ट बढ़ाने के लिए दिन में एक बार हल्दी वाला दूध लें।

    अधिकांश कोरोना रोगियों को गंध या स्वाद नहीं आती है या भोजन निगलने में परेशानी होती है।

    छोटे अंतराल पर नरम भोजन का सेवन महत्वपूर्ण और भोजन में आमचूर शामिल करें। 

    कोविड रोगियों को उन खाद्य पदार्थों के सेवन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो मांसपेशियों, इम्युनिटी और एनर्जी लेवल के पुनर्निमाण में मदद करें। 

    साबुत अनाज जैसे रागी, ओट्स या अमरनाथ के सेवन की सलाह दी जाती है।

    प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत जैसे चिकन, मछ्ली, अंडे, पनीर, सोया, नट्स और बीजों के सेवन की सलाह दी जाती है।

    हैल्दी फैट जैसे अखरोट, बादाम, जैतून का तेल, सरसों के तेल के सेवन की सलाह दी जाती है।

    जहां तक संभव हो नियमित व्यायाम, योग और प्राणायाम की सलाह दी जाती है। 

  • 11:44 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    क्या एक सिंपल चाय के कप से कोरोना ठीक होता है?

    नहीं, ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जो ये साबित करता हो कि चाय से कोरोना वायरस ठीक होता है। 

  • 10:59 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    डीआरडीओ ने कोरोना विरोधी दवा विकसित की है, जिसके इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है। इंडिया टीवी के शो 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' कॉन्क्लेव में डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि 11 या 12 मई को इस दवा की कम से कम 10 हजार डोज मार्केट में आ सकती है। इस दवा के सेवन से ऑक्सीजन पर निर्भर कोविड मरीज 2-3 दिन के अंदर ऑक्सीजन सपोर्ट छोड़ देता है और तेजी से ठीक होने लगता है।

  • 10:55 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बेवजह अपने चेहरे को छूने से बचें। कीटाणु और वायरस हाथों के माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें। याद रखें, सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई। 

  • 10:15 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पोस्ट कोरोना कॉम्प्लिकेशन्स और दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से जान लगातार जोखिम में बनी हुई है। वायरस से ठीक भी हो गए तो दूसरी बीमारियां पकड़ ले रही हैं, जिसका अगर वक्त रहते इलाज ना हो तो जान भी जा सकती है। ऐसी ही एक बीमारी है, म्यूकोर माइकोसिस। इसमें मरीज की आंख तक निकालनी पड़ जाती है। म्यूकोर माइकोसिस फंगल इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है, जो इस वक्त शुगर के मरीजों को सबसे ज्यादा हो रही है। इसमें आंख की नसों  के पास फंगल इंफेक्शन जमा हो जाता है, जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है और इसकी वजह से आंखों की रोशनी चली जाती है। 

    दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौरान डॉक्टर बहुत सारे स्टेरॉइड देते हैं। एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि कई बार इसकी वजह से फंगल इंफेक्शन हो जाता है, जो 2-3 दिन तक रहता है और इस दौरान सिर में बहुत ज्यादा दर्द, आंखों में रेडनेस, आंखों से पानी आना, आंखों के मूवमेंट का बंद हो जाना.. जैसी परेशानियां देखी जा रही हैं। जब ये फंगस ब्रेन तक पहुंच जाता है तो सिचुएशन बहुत ही क्रिटिकल हो जाती है। डायबिटिक लोगों को ये बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है। 

    ऐसे में कोरोना से ठीक होने के बाद भी किसी तरह की लापरवाही करने की जरूरत नहीं है। शरीर में किसी भी तरह की परेशानी और छोटे से छोटे लक्षण पर नज़र रखना बेहद जरूरी है  और उसे दूर करने की कोशिश भी करनी चाहिए। पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स कैसे दूर होंगे, ये स्वामी रामदेव ने बताया है। 

     

  • 9:48 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कोरोना को हराने के बाद भी कई लोगों पर खतरा बना हुआ है। डॉक्टर्स कह रहे हैं कि जिनकी तबीयत ज्यादा सीरियस थी, उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वायरस के बाद साइड इफेक्ट्स को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। कोविड से रिकवर होने के बाद आप अपने शरीर को कैसे बचाएं.. देखिए ये रिपोर्ट। 

     

  • 7:41 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एक फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है व संक्रमित व्यक्ति को भी ठीक किया जा सकता है। 

    फैक्ट: #COVID19 से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना ज़रूरी है।  

  • 7:40 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दावा: एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लंबे समय तक मास्क के उपयोग से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

    फैक्ट: यह दावा फर्ज़ी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क जरूर लगाएं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement