देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड से लेकर कोविड की तीसरी लहर तक की चर्चा हो रही है। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई बार फेक न्यूज भी वायरल होने लगती हैं, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो जानकारी के अभाव में इन्हें सच मान लेते हैं। इस समय हर कोई खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कोविड से जुड़ी कौन सी खबर सच है और कौन-सी झूठ.. इस महामारी को लेकर क्या नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं.. इस वायरस से बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा रहे हैं.. इसके साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपके काम आ सकती हैं।