बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और 104 लोगों की मौत, 3306 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी। स्वास्थ्य विभागद्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 93 मरीजों की मौत हुई है उनमें पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सारण एवं सीतामढ़ी में छह-छह, बेगूसराय, नालंदा, पटना एवं सिवान में पांच-पांच, मुजफ्फरपुर में चार, अररिया एवं मुंगेर में तीन-तीन, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर एवं सुपौल में दो-दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, गया, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, सहरसा एवं शेखपुरा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में सोमवार शाम 4 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक संक्रमण के 3306 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 285 मामले प्रदेश की राजधानी पटना में आए हैं।
बिहार में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों अररिया में 92, औरंगाबाद में 96, बेगूसराय में 313, दरभंगा में 102, पूर्वी चंपारण में 69, गया में 92, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166, किशनगंज में 71, मधेपुरा में 67, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 171, नालंदा में 113, पूर्णिया में 208, रोहतास में 50, समस्तीपुर में 237, सारण में 54, सीतामढ़ी में 73, सिवान में 114, सुपौल में 104, वैशाली में 95 तथा पश्चिम चंपारण में 99 तथा बाकी अन्य जिलों में 50 से कम कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं।
राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,55,850 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं 35,129 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों का रिकवरी दर प्रतिशत 95.27 है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 1,44,105 नमूनों की जांच की गयी है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,92,80,386 नमूनों की जांच हुई है। बिहार में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 1,02,544 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया।
भाषा