Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Coronavirus Live: ब्लैक फंगस के लिए मुस्तैद हो रही हैं सरकारें, हरियाणा में तैयार हुए वार्ड्स

Coronavirus Live: ब्लैक फंगस के लिए मुस्तैद हो रही हैं सरकारें, हरियाणा में तैयार हुए वार्ड्स

देश में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। हर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है। कोरोना की दूसरी स्ट्रेन काफी खतरनाक है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 18, 2021 23:36 IST
Coronavirus Live: स्मोकिंग करने वाले और शाकाहारी लोगों में कोविड-19 का खतरा कम, जानिए इस दावे की सच्- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Coronavirus Live: स्मोकिंग करने वाले और शाकाहारी लोगों में कोविड-19 का खतरा कम, जानिए इस दावे की सच्चाई

देश में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। हर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है। कोरोना की दूसरी स्ट्रेन काफी खतरनाक है। जिससे निजात पाने में लोगों को काफी वक्त लग रहा है। हालांकि, कोरोना से अधिक मात्रा में लोग सही हो रहे हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रही है। वहीं दूसरी ओर महामारी के साथ उससे जुड़ी अफवाहें भी तेजी से बढ़ रही है। जानिए कोरोना से जुड़े हर सवाल का जवाब।

Latest Health News

Coronavirus live updates in hindi health

Auto Refresh
Refresh
  • 11:36 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,438 नए कोरोना के मामले, 52,898 डिस्चार्ज हुए; 679 की मौत

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 28,438 नए कोरोना के मामले सामने आए है। बीते 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 52, 898 है, जबकि 679 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कुल 54,33,506 कोरोना के मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें 49,27,480 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 83,777 है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 4,19,727 हैं।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    ब्लैक फंगस के लिए मुस्तैद हो रही हैं सरकारें, हरियाणा में तैयार हुए वार्ड्स

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के लिए 20-20 बेड के वार्ड तैयार किए गए हैं। सभी सिविल अस्पतालों से कहा गया है कि उनके पास ब्लैक फंगस का कोई भी मामला आता है तो वे उसे मेडिकल कॉलेज में भेज दे, वहां पर ब्लैक फंगस की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

  • 5:00 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामलों में गिरावट: स्वास्थ्य मंत्रालय

    कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत की कुल आबादी का 1.8% अब तक इस बीमारी से प्रभावित है। हम 2% से कम आबादी में संक्रमण के प्रसार को रोकने में सक्षम हैं। महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामलों में गिरावट है। गिरावट में सकारात्मकता दिख रही है। देश के 199 जिलों में पिछले 3 सप्ताह से मामलों में लगातार गिरावट और सकारात्मकता दिख रही है।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की प्रणाली को कर रहा है सुव्यवस्थित, पीएम मोदी ने जताया भरोसा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वर्तमान स्थिति और रोकथाम को लेकर राज्यों और जिला अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ''बड़े पैमाने पर वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।''

    उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की प्रणाली और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है। अगले 15 दिनों का शेड्यूल राज्यों को पहले से देने का प्रयास किया जा रहा है। 

     

  • 2:50 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    तेजी से गिरे यूपी के मामले, 25 दिन में 75 फीसदी घटा संक्रमण

    कोरोना के मोर्चे पर देश के सर्वाधिक आबादी वाले सूबे यूपी से अच्छी खबर है। 25 दिन में यहां 24 घंटे के दौरान मिलने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 75 फीसद की कमी आई है। 24 अप्रैल को 24 घंटे में प्रदेश में नए संक्रमण के रिकॉर्ड 38,055 मामले मिले थे। उस समय कुछ संस्थाओं ने आशंका जताई थी कि मई में पीक पर यह संख्या एक लाख तक जा सकती है। पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आक्रामक ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति के जरिए न केवल सारी आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं बल्कि राज्य में कोरोना बहुत हद तक नियंत्रण में है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट को सबसे प्रभावी हथियार बनाने के कुछ दिनों बाद से कोरोना के लिहाज से हर मोर्चे पर आने वाली खबरें राहत पहुंचाने वाली हैं। इन कोशिशों का ही नतीजा है कि महज एक पखवाड़े में ही प्रदेश के कोरोना मरीजों की तादाद में 52 फीसदी तक कमी आ गई है। ढाई से तीन लाख टेस्ट हर दिन करने के बाद भी स्थिति यह है कि दैनिक केस की संख्या में लगातार कमी हो रही। प्रदेश के 75 जिलों में से 44 जिले ऐसे हैं जहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2000 से कम रह गई है, जबकि 30 जिलों में 5000 से कम एक्टिव केस हैं। बीते माह 30 अप्रैल को प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, यह समूचे कोविड काल में अब तक का पीक था। इसके सापेक्ष 17 मई को 1,49,032 लाख एक्टिव केस रहे।

    अधिकृत आंकड़ों को देखें तो 14 लाख 62 हजार से अधिक प्रदेशवासियों ने कोविड से जंग जीती है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार टेस्ट हुए। यूपी का रिकवरी दर बढ़कर 89.8 हो गया है।

    एक्टिव केस में गिरावट और बेहतर होते रिकवरी दर को संतोषजनक बताने के साथ मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। इसी क्रम में संक्रमण में ठीक ठाक कमी के बावजूद मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

    आईएएनएस

  • 10:52 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    लंग्स को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें कपालभाति
     फेफड़ों के मजबूत बनाने के साथ ऑक्सीजन लेवल को दुरस्त करने के लिए कपालभाति काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करता है। लेकिन जो लोग कार्डियक अरेस्ट, ईपी की समस्या से ग्रसित हैं। वह लोग कपालभाति प्राणायाम ना करें। 

  • 10:48 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    भारत में चौबीस घंटे में 4,329 की मौत

    भारत में कोविड-19 संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है। पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 4,329 लोगों ने दम तोड़ दिया।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    देश में 24 घंटे में कोरोना के मामले

    पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4329 लोगों की जान चली गई है। अबतक इस वायरस से देश में 278719 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

    लेकिन कोरोना के कम होते केस कुछ हद तक राहत जरूर दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2.63 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार दूसरे दिन नए केस 3 लाख से कम आए हैं। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए पिछले 24 घंटों के दौरान 1869223 टेस्ट हुए हैं और उनमें 2.63 लाख लोग पॉजिटिव मिले हैं, यानि कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 14.09 प्रतिशत तक आ गया है।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    यूपी में घटने लगा कोविड संक्रमण, 24 घंटों में मिले 9391 नए संक्रमित, 285 मौतें

    उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए कोरोना संक्रिमत लोग मिले हैं। वहीं 24837 मरीज संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो गए, जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 88.92 प्रतिशत है। अब यहां कोरोना वायरस की रिकवरी की दर लगभग 90 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज से वैक्सीनेशन 23 जिलों में शुरू हो गया है।

    स्वास्थ्य विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार, गोरखपुर में 542 और लखनऊ में 517 नए केस मिले। मेरठ में रविवार को जहां प्रदेश में सर्वाधिक 782 केस मिले थे, आज संख्या सिमटकर 452 पर आ गई। इनके साथ ही सहारनपुर में 458 तथा गौतमबुद्धनगर में 457 केस मिले हैं। अब लखनऊ में एक्टिव केस 9849 हैं तो बीते 24 घंटे में यहां पर मृतकों की संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 22 रही। यहां पर कुल 2268 लोगों की मौत हुई है जबकि बीते 24 घंटे में 1663 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हुए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22, कानपुर में 21 और गाजियाबाद व सहारनपुर में 11-11 लोगों की मौत हुई है।

    (आईएएनएस)

  • 7:39 AM (IST) Posted by Shivanisingh

     स्मोकिंग करने वाले और शाकाहारी लोगों में कोविड-19 का खतरा कम, जानिए इस दावे की सच्चाई

    CSIR इंडिया की एक खबर में ऐसा दावा किया गया है कि धूम्रपान करने वाले और शाकाहारी लोगों को  कोरोना का कम खतरा है। जिसको लेकर भारत सरकार द्वारा एक ट्वीट किया गया। जिसमें बताया गया कि यह बिल्कुल गलत खबर है।  इस ट्वीट में कहा गया कि वर्तमान में सीरोलॉजिकल अध्ययनों के आधार पर ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है कि शाकाहारी भोजन और धूम्रपान करने वाले लोगों में कोविड 19 से संक्रमित होने का खतरा कम है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement