Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Coronavirus Live: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 26,616 नए मामले, 48,211 ठीक हुए; 516 की हुई मौत

Coronavirus Live: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 26,616 नए मामले, 48,211 ठीक हुए; 516 की हुई मौत

कोविड-19 से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों को ब्लैक फंगस की समस्या होने का खतरा बढ़ गया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 17, 2021 23:34 IST
Coronavirus Live: कोविड 19 में रेमिडेसिविर एक जीवन रक्षक दवा है? जानें इसकी सच्चाई- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Coronavirus Live: कोविड 19 में रेमिडेसिविर एक जीवन रक्षक दवा है? जानें इसकी सच्चाई

कोरोना महामारी देश में तेजी से फैलती जा रही हैं। शहर ही नहीं बल्कि गांव भी अब चपेट में आ रहे हैं। कोविड-19 से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हर तरफ ऑक्सीजन और ब्लैक फंगस से लेकर कोविड की तीसरी लहर तक की चर्चा हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई बार फेक न्यूज भी वायरल होने लगती हैं, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो जानकारी के अभाव में इन्हें सच मान लेते हैं। इस समय हर कोई खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है।

 

Latest Health News

Coronavirus live updates in hindi health

Auto Refresh
Refresh
  • 10:16 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 26,616 नए मामले,  48,211 ठीक हुए; 516 की हुई मौत

    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 26616 नए कोरोनावायरस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में सुबह में 48,2011 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 516 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई है। 

    अब तक राज्य में कुल 54,05,068 केस आ चुके हैं,  जिनमें से 48,74,582 ठीक हो चुके हैं।  राज्य में मरने वालों की संख्या 82,462 है।  मौजूदा स्थिति में एक्टिव केसेस की संख्या 4,45,495 है।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद हो जाए पॉजिटिव तो इतने दिनों बाद लगवाएं दूसरा डोज

    कई मामले ऐसे सामने आ रहे है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव हो जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि अब वैक्सीन का दूसरा डोज कम लें। इसके के चलते स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना से ठीक होने के 4-8 हफ्ते के बाद दूसरा डोज ले सकते हैं। 

    https://twitter.com/drharshvardhan/status/1394164215938641922

  • 12:31 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    फेफड़ों को रखना है मजबूत तो रोजाना करें अनुलोम विलोम

    मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन के अनुसार फेफड़ों को मजबूत रखने में अनुलोम विलोम काफी मददगार साबित हो सकता है। इससे आपके पूरे शरीर में ऑक्सीजन सही तरीके से पहुंचती है। 

  • 12:28 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    मौसम बदलने से रूक जाएगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, जानिए इस दावे की सच्चाई

    सोशल मीडिया में एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मौसम परिवर्तन होने या फिर बारिश होने से संक्रमण की रफ्तार रूक जाएगी। इस बारे में पीआईबी ने ट्वीट किया। कोरोना की रफ़्तार केवल कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने से कम की जा सकती है। 

    • ठीक से मास्क पहनें
    • बार-बार हाथ धोएं/सैनिटाइज़ करें
    • सामाजिक दूरी बनाएं

     

  • 11:04 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    DRDO द्वारा बनाई गई कोविड की दवा 2DG लॉन्च

     रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित की गयी Covid-19 रोधी दवा 2DG की आज लॉन्च की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस दवा को लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2DG) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं

  • 10:56 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना मामले

     केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 4106 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 274390 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना की दूसरी लहर में मामले तो कम होना शुरू हो गए हैं लेकिन मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए मामले घटे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है जिस वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों में 1 लाख से ज्यादा की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केस 101461 घटकर 3516997 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 378741 लोग ठीक हुए हैं और अबतक 2.11 करोड़ से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

  • 9:22 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    महाराष्ट्र : कोविड के नए मामलों में गिरावट, कुल मौतों का आंकड़ा 80 हजार के पार

    महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के नए संक्रमणों में गिरावट देखी गई, लेकिन मौतों की संख्या बढ़कर 81,000 के पार पहुंच गई, हालांकि स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है। राज्य में शनिवार को 960 मौतों के मुकाबले, रविवार को मरने वालों की संख्या 974 हो गई। इसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा अब 81,486 हो गया है।

    नए मामले 34,848 से घटकर रविवार को 34,389 आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3,78,452 तक पहुंच गई।

    मुंबई की स्थिति में सुधार जारी रहा। 1,535 हो गया, जिससे शहर की संख्या 687,830 हो गई, जबकि 60 और मौतों के साथ, देश की वाणिज्यिक राजधानी में मौतों का कुल आंकड़ा 14,224 हो गया। तीन दिनों के बाद, राज्य की मृत्युदर 1.51 प्रतिशत से थोड़ा बढ़कर अब 1.52 प्रतिशत हो गई, हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या 494,032 से घटकर 468,109 हो गई।

    (आईएएनएस)

  • 7:44 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोविड 19 में रेमडेसिविर एक जीवन रक्षक दवा है

    भारत सरकार ने ट्वीट करके इस बात की सच्चाई बताई। उनके अनुसाक रेमडेसिविर एक प्रायोगिक दवा है। जो उन लोगों के लिए है जो मध्यम बीमार हैं और ऑक्सीजन पर है। अध्ययन रेमिडेसिवियर दवा के इस्तेमाल से मृत्युदर में कभी नहीं प्रदर्शित करती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement