देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामले के बीच क्रेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण है। एम्स के डायरेक्टर ने हर किसी से अपील की कि अगर आपको कोरोना के कोई भी लक्षण हों तो आप खुद को घर में आइसोलेट करें, रिपोर्ट आने का इंतजार न करें। कई बार RT-PCR टेस्ट नेगेटिव भी आ सकता है क्योंकि उसकी संवेदनशीलता 100% नहीं है। उस स्थिति में भी मानकर चलना चाहिए कि आपको कोरोना का इलजा कराना चाहिए।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना पॉजिटिव उन लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिन्हें होम आइसोलेशन या होम क्वारंटीन की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से दी गई है। जानिए डॉक्टर्स से किन स्थितियों में और मरीज के किन लक्षणों के आधार पर ही उसे होम क्वारंटाइन कर सकते हैं और किन परिस्थियिों में अस्पताल लेना जाना जरूरी है।