Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Coronavirus Live Update: हर जगह कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाएं : स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus Live Update: हर जगह कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाएं : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि लोग कोविड अनुरूप व्यवहारों का कड़ाई से पालन करें।

Written by: India TV Health Desk
Updated on: June 12, 2021 23:58 IST
coronavirus- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM कोरोना वायरस

 कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। हालांकि, संक्रमण के दर में कमी देखने को मिल रही है। देशभर में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। अबतक बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लग भी गई है। इसके बावजूद भी जरी सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहारों का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रही है। जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके।

 

 

Latest Health News

Coronavirus Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:37 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील की। 

  • 8:54 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    भारत में अभी तक 25 करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन- अश्विनी कुमार चौबे

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि भारत में अभी तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 18 से 44 वर्ष की उम्र के 4.07 करोड़ लोग शामिल हैं। 

  • 7:36 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    दिल्ली में 1 मार्च के बाद सबसे कम नए कोरोना केस मिले

    राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर आ रहा है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 213 नए केस मिले हैं, जो एक मार्च के बाद से एक दिन में मिले वाले मामलों की सबसे कम संख्या है। एक मार्च को 175 नए केस मिले थे। उसके बाद से शनिवार को दिल्ली में सबसे कम नए मामले मिले हैं।  

  • 7:32 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 1:10 PM (IST) Posted by Priya Singh

    कोरोना से बचाव में डबल मास्किंग बेहद कारगर है, पहले सर्जिकल मास्क और फिर कपड़े का मास्क पहनें: डॉ हर्षवर्धन

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन के मुताबिक कोरोना से बचाव में डबल मास्किंग बेहद कारगर है। पहले सर्जिकल मास्क और फिर कपड़े का मास्क पहनना चाहिए। यह अधिक प्रभावी है। 

     

  • 11:43 AM (IST) Posted by Priya Singh

    अगर बच्चों में दिखें कोरोना के लक्षण तो इन नियमों का पालन करते हुए करें देखभाल: डॉ.हर्षवर्धन

    कोरोना संक्रमित बच्चों की देखभाल सावधानी से करना बेहद जरूरी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से कुछ उपाय साझा किए गए हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर आप संक्रमित बच्चे का बेहतर खयाल रख सकते हैं। 

       

     

  • 7:47 AM (IST) Posted by Priya Singh

    सार्वजनिक जगहों या खुले में थूकना आपको और आपके आसपास के लोगों को खतरे में डाल सकता है: ग्रामीण विकास मंत्रालय

    ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक सार्वजनिक जगहों या खुले में थूकना आपको और आपके आसपास के लोगों को खतरे में डाल सकता है 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement