देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। साथ ही वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है, जिसके चलते संक्रमण के दर में कमी आई है। लेकिन, वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद लोग लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया है कि वैक्सीन की पहली डोज लेने का बाद भी मास्क लगाना बेहद जरूरी है। साथ ही ये भी बताया है कि टीका हमें कोरोना के गंभीर खतरे से बचाता है। लेकिन, इसे लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है कि कोरोना से पूरी सुरक्षा टीके की दोनों डोज लगने के 15 दिन बाद मिलता है।