Coronavirus LIVE: कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, हमे इसके लिए तैयारी करनी चाहिए- स्वास्थ्य मंत्रालय
Coronavirus LIVE: कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, हमे इसके लिए तैयारी करनी चाहिए- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना महामारी विश्व के कई देशों में कहर मचा रही है। हालांकि कुछ देशों ने सख्त उपायों व टीकाकरण के सहारे इस संकट को बहुत हद तक काबू करने में सफलता पाई है। जैसा कि डब्ल्यूएचओ का भी कहना है कि वायरस के खतरे को समाप्त करने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
कोरोना महामारी विश्व के कई देशों में कहर मचा रही है। हालांकि कुछ देशों ने सख्त उपायों व टीकाकरण के सहारे इस संकट को बहुत हद तक काबू करने में सफलता पाई है। जैसा कि डब्ल्यूएचओ का भी कहना है कि वायरस के खतरे को समाप्त करने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत ही कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए। जिससे कि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
यह बीमारी जानवरों से नहीं फैल रही है, इसका संक्रमण ह्यूमन-टू-ह्यूमन हो रहा है। डॉ. वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग
May 05, 20214:50 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
कोरोना वायरस बढ़ते स्तर को देखते कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी। हमें कोरोना की नई लहर की तैयारी करनी चाहिए। : स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:39 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
भारत और पूरी दुनिया के साइंटिस्ट इस प्रकार के वैरिएंट्स के लिए जरूरी टूल बनाने में जुटे हुए हैं। यह एक गहन शोध कार्यक्रम है, जो भारत और विदेश में हो रहा है।- स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:37 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
May 05, 20214:36 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
कोरोना का बदला हुआ वेरिएंट्स अपने पुराने मूल वेरिएंट की तरह फैल रहे हैं। इसमें नए प्रकार के ट्रांसमिशन के गुण नहीं हैं। यह लोगों को इस तरीके से संक्रमित करते हैं, जिससे अधिक से अधिक वेरिएंट्स बनते जा रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण के प्रसार में तेजी आ रही है।- स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:26 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं, और 17 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लगभग 1.5 लाख सक्रिय मामले हैं।
May 05, 20214:22 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
नए चरण के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 1 मई को शुरू की गई थी। इसके तहत, 9 राज्यों में यह अभियान सुचारू रूप से शुरू हो गया है और 18-44 वर्ष की आयु के 6.71 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। : स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:22 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में लगभग 1.49 लाख मामले सामने आए। चेन्नई में 38,000 मामले सामने आए। कुछ जिलों ने कोविड-19 मामलों में और तेजी आ रही है, इनमें - कोझीकोड, एर्नाकुलम, गुरुग्राम शामिल हैं, जो चिंता का विषय है। : स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:22 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
इस दौरान मरीजों के मरने की संख्या में वृद्धि भी देखी गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में अधिक मौत के मामलों की सूचना मिली।- स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:21 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
नौ राज्यों में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वेक्सीनेशन शुरू
May 05, 20214:20 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
बंगाल और बिहार में कोरोना के केस बढ़ें तो वहीं यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के केस में कमी देखीि गई।
May 05, 20214:19 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
कोविड-19 मामलों में लगभग 2.4% की ग्रोथ हर दिन देखी जा रहा है : लव अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20214:19 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ मंत्रालय ने जताई चिंता, 2.4% मौत की दर में हुआ है इजाफा
May 05, 20214:14 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
देश भर में अब तक कोविड वैक्सीन के 16 करोड़ डोज दिए गए
May 05, 20214:13 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
बंगाल, बिहार में कोरोना केस बढ़े- स्वास्थ्य मंत्रालय
May 05, 20212:42 PM (IST)Posted by Shivanisingh
मप्र में 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू
मध्य प्रदेश में बुधवार को 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण 1 मई से शुरू होने वाला था, लेकिन टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण बुधवार को अभियान स्थगित कर दिया गया था। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सूचना, शिक्षा संचार (आईईसी) ब्यूरो की उप निदेशक अर्चना मुंडिर ने बताया कि टीकाकरण की उपलब्धता के अनुसार राज्य में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों ने अभी 18 वर्ष पूरे किए हैं, वे टीकाकरण लगवा सकते हैं। इसके लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार का दिन टीकाकरण के लिए निर्धारित किया गया हैं।
टीकाकरण प्रक्रिया के लिए, लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद छह अंकों का एक ओटीपी उनके मोबाइल फोन पर दिखाई देगा। ओटीपी जमा करने के बाद, लाभार्थी का विवरण दिखाई देगा जिसमें से किसी को निकटतम टीकाकरण केंद्र का चयन करना है और टीकाकरण प्राप्त करने के लिए समय स्लॉट बुक करना है। पंजीकरण के लिए फोटो आईडी की आवश्यकता होगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
(आईएएनएस)|
May 05, 20211:54 PM (IST)Posted by Shivanisingh
आपके हाथों में वायरस हो सकता है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोएं। याद रखें, सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई।
May 05, 202112:55 PM (IST)Posted by Shivanisingh
देश में 24 घंटे में आएं इतने कोरोना मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में आए 382315 नए कोरोना मामलों के साथ अब देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.06 करोड़ को भी पार कर गया है।
May 05, 202111:43 AM (IST)Posted by Yashveer Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।
May 05, 202110:21 AM (IST)Posted by Shivanisingh
कोरोना मरीज डॉक्टर द्वारा दी गई दवा दूसरों के साथ न करें शेयर
कोरोना का कहर जिस तरह फैला हुआ है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका फैमिली और करीबी लोग स्वस्थय रहें। इसके लिए उससे जो बन पड़ता है। वो करते हैं। ऐसे में कई लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डॉक्टर द्वारा लिखी दवाओं को अपने रिश्तेदारों के खाने की सलाह देते हैं। इस बारे में डॉक्टर का कहना है कि ऐसा बिव्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि हो सकता है वह बीमारी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा नहीं खानी चाहिए।
May 05, 202110:15 AM (IST)Posted by Shivanisingh
जानिए किस कारण से बच्चे और युवा आ रहे हैं कोरोना की चपेट में
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है तो हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और युवा भी तेजी से कोरोना के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर युवा और बच्चे क्यों शिकार हो रहे हैं। इस सवाल का जवाब जानिए एम्स के डॉ संजय वाधवा से।
May 05, 202110:06 AM (IST)Posted by Shivanisingh
यूपी में कोरोना से 352 मौतें, 25,858 नए मामले, 38,683 मरीज हुए स्वस्थ
यूपी में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 352 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं, जबकि 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। लखनऊ में 2407 नए संक्रमित मिले हैं। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को जहां लखनऊ में 36 हजार से अधिक सक्रिय केस थे वहीं, मंगलवार को यह घटकर 33,689 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है।
कानपुर नगर में भी 13193, वाराणसी में 12888, प्रयागराज में 10101, मेरठ में 11373, बरेली में 7692 व गोरखपुर में 8783 संक्रमित मरीज हैं। गौतमबुद्धनगर में 8062 संक्रमित मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे कम हाथरस में 455 मरीज हैं। कौशांबी में 624 व कासगंज में 629 मरीज हैं। श्रावस्ती में भी 864 व अंबेडकर नगर में 888 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
पिछले 24 घंटों में 352 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। कानपुर में सबसे अधिक 66 मौत कोरोना से हुई। लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 24, वाराणसी में 19, झांसी में 15, चंदौली में 13, भदोही में 14 मरीजों की मौत हुई है।
(आईएएनएस)
May 05, 20217:06 AM (IST)Posted by Shivanisingh
अगर आपको तेज बुखार, लगातार खांसी या फिर सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं तो अपने नजदीकी कोरोना सेंटल में जाकर जांच अवश्य कराएं। इसके साथ ही हल्के लक्षण आते ही खुद को हवादार कमरे में आइसोलेट कर लें और डॉक्टर से संपर्क करे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन