कोरोना मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। साथ ही देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। कई शहरों में अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में ये सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोग कोविड नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें जिससे कोरोना को हराया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामी विकास मंत्रालय के एक ट्वीट के माध्यम से ये संदेश दिया गया है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से मिलने- जुलने से बचना चाहिए। अगर मिलना जरूरी हो तो मास्क या गमछे से मुंह और नाक अच्छी तरह ढंककर ही जाना चाहिए।