देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। इस वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें हर कोई कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इन समय हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहा है, लेकिन आपको बता दें कि बिना डॉक्टर से सलाह लिए कोई भी दवा लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना की जंग जीतने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 1 मई को देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण के पहले दिन कई लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाये गए। हालांकि कई जगह पर टीके की खुराक उपलब्ध नहीं होने के चलते टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो सका।