यूपी में कोरोना के 29192 नए मामले, 288 की मौत
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29,192 नए मामले आए हैं तथा 38,687 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 10,43,134 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,33,290 व्यक्ति होम आइसोलेशन तथा 8673 मरीज निजी चिकित्सालायों में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे हैं।
प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरंतर चल रही है। राज्य में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,48,963 क्षेत्रों में 3,40,43,104 घरों के 16,42,58,162 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। अब तक 1,03,57,458 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,27,34,138 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर अपना टीकाकरण करा करे हैं। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लखनऊ में 3058, गौतमबुद्धनगर में 1446, मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, अमरोहा में 1082, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858 और मेरठ में 833 नए संक्रमित केस मिले हैं।