Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Coronavirus Highlights: आज से 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

Coronavirus Highlights: आज से 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

अगर कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद संक्रमित हो जाए तो जानिए कब लेना चाहिए दूसरा डोज।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 01, 2021 0:02 IST
Coronavirus Live: होम्योपैथिक दवा  'ASPIDOSPERMA Q'लेने से बढ़ता है ऑक्सीजन लेवल? जानें इस वायरल पोस- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Coronavirus Live: होम्योपैथिक दवा 'ASPIDOSPERMA Q'लेने से बढ़ता है ऑक्सीजन लेवल? जानें इस वायरल पोस्ट का सच 

कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं जिसमें हर कोई कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इन समय हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहा है। लेकिन आपको बता दें कि बिना डॉक्टर से सलाह लिए कोई भी दवा लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना की जंग जीतने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी बीच कई ऐसे मामले आ रहे हैं कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद लोग संक्रमित हो जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कब वैक्सीन का दूसरा डोज लेना चाहिए। 

Latest Health News

Covid-19 India Live

Auto Refresh
Refresh
  • 12:01 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 7:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,654 नए मामले सामने आए हैं। 4,215 लोग डिस्चार्ज हुए और 122 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    सक्रिय मामले: 55,886
    कुल डिस्चार्ज: 1,24,565
    कुल मृत्यु: 2,624

  • 7:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटों में 3,024 नए #COVID मामले, 955 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज़ की गईं
    सक्रिय मामले: 22,945
    कुल रिकवरी: 66,939
    मृत्यु: 1,168

  • 2:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद  हो जाएं संक्रमित, जानिए कब लें दूसरा डोज 

     अगर कोई  पुरुष या महिला वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद कोरोना से संक्रमित हो जाती हैं। तो वह रिपोर्ट पॉजिटिव होने के दिन के 6 सप्ताह बाद दूसरा डोज ले सकते हैं। 

  • 1:50 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन के लिए नए कोरोना गाइडलाइन्स

    • देश में  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने  होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है। केंद्रय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि रोगियों को अच्छी तरह हवादार कमरों में रखा जाना चाहिए। जिससे उन्हें ताजी हवा लगे। 
    • मास्क को आठ घंटे के उपयोग के बाद हटा देना चाहिए। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज की देखभाल कर रहा है वह कमरे में प्रवेश करने से पहले N-95 मास्क जरूर लगा लें। 
    • मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी कि वे घर पर रेमेडिसविर इंजेक्शन को खरीद कर ना लाए। यह दवा केवल अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी। 
  • 10:31 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना संक्रमित मरीज कब खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन

    कोरोना संक्रमित मरीजों में अंदर माइल्ड लक्षण है तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है, जोकि करीब 14 दिन का होता है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल होता है कि अगर 14 दिन से पहले ही शरीर में कोई लक्षण नजर न आए तो क्या करना चाहिए। 

    • लक्षणों की शुरुआत से कम से कम 10 दिनों के बाद होम आइसोलेशन बंद कर सकते हैं
    • यदि 3 तीन तक बुखार न आएं
    • होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद टेस्ट की भी आवश्यकता नहीं है।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    होम आइसोलेशन के समय कब जाएं हॉस्पिटल

    कोविड के हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किया जा रहे हैं। अगर होम आइसोलेशन के समय ये समस्याएं हो रही हैं तो हॉस्पिटल जाएं। 

    • सांस लेने में दिक्कत
    • ऑक्सीजन लेवल की कमी हो यानी SpO2 94 से कम हो। 
    • छाती में लगातार दर्द या फिर दलाब
  • 10:23 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना संक्रमित मरीज ध्यान रखें ये बातें

    अगर आप कोरोना से संक्रमित है और होम आइसोलेशन पर है। तो इस बातों का जरूर ध्यान रखें। 

    • समय-समय पर पानी और साबुन से हाथ धोते रहें। 
    •  अपनी चीजों को घर पर मौजूद दूसरे लोगों से शेयर न करे। 
    • कमरों की सफाई का पूरा ध्यान रखें। 
    • अपनी ऑक्सीजन लेवल समय-समय पर चेक करते रहे। 
    • रोजाना शरीर के तापमान की जरूर जांच करे। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    होम्योपैथिक दवा 'ASPIDOSPERMA Q' ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में कारगर

    वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि होम्योपैथिक दवा 'ASPIDOSPERMA Q' ऑक्सीजन लेवल को तुरंत संतुलित कर सकती है और यह हमेशा संतुलित बना रहेगा। 

    PIB ने ट्वीट करते इस वायरल हो भ्रामक बताया है। उनके अनुसार कोरोना संक्रमितों में ऑक्सीजन लेवल को संतुलित करने के लिए  होम्योपैथिक दवा 'ASPIDOSPERMA Q' को विकल्प के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement