देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए रविवार को भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया। इस संकट की घड़ी में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें ताली-थाली बजाकर पूरे देशवासियों ने उनकी हौसला अफजाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से इस संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर सरकारों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। इस बीच एक अच्छी खबर ये सामने आई है कि आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने दावा किया है कि भारत कोरोना से संबंधित रोजाना 10 हजार मरीजों की जांच कर सकता है।
इस बीमारी से संबंधित दुनिया भर के स्वास्थ्य अपडेट्स को आप यहां देख सकते हैं: