देश दुनिया मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश मे एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। इस बार कोरोना ओमिक्रोन का नया वेरिएंट XBB.1.16 के रूप में सामने आया है। इस वेरिएंट का पहला मामला इस साल जनवरी में मिला था। भारत में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,830 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 40,215 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में क्रमश: 3.65 प्रतिशत और 3.83 प्रतिशत है। हालांकि, इस बात को लेकर आईसीएमआर की एक स्टडी में सामने आया है कि XBB.1.16 अधिक गंभीर नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या भी कम है। हालांकि, इस वेरिएंट का असर बच्चों पर बहुत ज़्यादा पड़ रहा है। देश के अलग-अलग इलाकों से 15 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं।
WHO ने किया आगाह
इस नए वेरियंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को आगाह किया है कि वो अपनी सेहत को लेकर ज़रा भी लापरवाही न बरतें। साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्ट्रेन हाइब्रिड इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी बॉडी में डेवलप हुई इम्यूनिटी संक्रमण को कंट्रोल नहीं कर पाती। हालांकि, इस वेरिएंट के गंभीर रूप से बीमार करने की क्षमता को लेकर रिसर्च हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
बच्चों में तेज़ी से फ़ैल रहा ये वेरिएंट
नए वेरिएंट को देखते हुए एक्सपर्ट और डॉक्टरों का का कहना है कि किसी भी बच्चे को अगर बुखार है, पेट में दर्द है या सांस लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप तुरंत बच्चे का कोविड टेस्ट करवायें।उसे समय समय पर काढ़ा बनाकर दें. बच्चे का ऑक्सीजन लेवल हमेशा चेक करते रहें।
नए वेरिएंट के लक्षण
- तेज बुखार
- खांसी
- गले में खराश
- बदन दर्द
- सिर में दर्द
- सर्दी
- डायरिया
- पेट दर्द
- नाक बहना
- थकान