कोरोना महामारी के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल (ICMR) कोविड -19 घरेलू परीक्षण के लिए एक सलाह जारी की। जहां कोई व्यक्ति बिना किसी डॉक्टर की मौजूदगी के खुद का परीक्षण कर सकता। यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग(RAT) किट है। इस किट का इस्तेमाल आमतौर पर हल्के लक्षण या फिर संक्रमित के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं।
ICMR ने कहा कि उसने होम बेस्ड टेस्ट के उद्देश्य से CoviSelf नामक एक किट को मंजूरी दी है। इस रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए सिर्फ नेजल स्वैब की जरूरत होगी।
कोरोना से संक्रमित के अलावा इन रोगों से शिकार लोगों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा
कोविसेल्फ टेस्ट 18 साल और उससे अधिक आयु के व्यक्ति नाक के स्वाब नमूनों को खुद ले सकता है। इसके साथ ही बुजुर्ग या 2 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का टेस्ट वयस्क लेंगे। आईसीएमआर ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि इसका अंधाधुंध इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। केवल वे लोग जिनमें लक्षण हैं और जो किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हो या फिर जिसकों कोरोना का कोई लक्षण नजर आ रहा हो।
होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए भारत की केवल मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड( Mylab Discovery Solutions Ltd) पुणे की कंपनी को मंजूरी दी गई है इसके साथ ही इस ऐप का नाम Mylab Covisself है।
टाइफाइड से निजात पाने दिलाने में मुनक्का-अंजीर से बना आयुर्वेदिक काढ़ा होगा कारगर, बस ऐसे करें सेवन
कैसे होगा कोविड होम टेस्ट
आईसीएमआर ने बताया कि आप कैसे घर पर रहकर आसानी से कोरोना टेस्ट कर सकते हैं।
- होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
- मोबाइस ऐप में बताया गया कि कैसे टेस्ट कपना है। इसके साथ ही मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
- सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि जो होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप की तस्वीर खींचना पड़ेगा और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिसपर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा।
- मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा
- मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी
- इस टेस्ट के ज़रिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जायेगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी
- जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा
- लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा
- सभी रैपिड एंटीजन निगेटिव सिम्प्टोमेटिक लोगों को सस्पेक्टेड कोविड केस माना जायेगा और जब तक RTPCR का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहना होगा
- इस किट के जरिये लोगों को नेज़ल स्वैब लेना होगा। इसके साथ ही एप में बताया गया है कि टेस्ट लेने के बाद नेज़ल के साथ अन्य चीजों को नष्ट कैसे करना है।