Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कॉफी पीने की है आदत, डॉक्टर्स के बताए गए फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

कॉफी पीने की है आदत, डॉक्टर्स के बताए गए फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

Coffee Benefits: कॉफी एक ऐसा ड्रिंक है जो न सिर्फ आपका मूड फ्रेश करती है बल्कि सीमित मात्रा में कॉफी पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। स्ट्रेस दूर भगाने से लेकर दिमाग को हेल्दी बनाने तक कॉफी मैजिकल असर दिखाती है। जानिए रोज कॉफी पीने के फायदे?

Written By: Bharti Singh
Updated on: March 12, 2024 15:58 IST
कॉफी के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK कॉफी के फायदे

दुनियाभर में कॉफी लवर्स की बड़ी संख्या मौजूद है। कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक ही नहीं है बल्कि ये संस्कृति और विरासत से भी जुड़ी हुई है। भुनी और पिसी हुई कॉफी बीन्स में कुछ ऐसा है जो उबलते पानी या दूध में डालते ही जादू पैदा करते हैं। रोजाना कॉफी पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। कई बायोएक्टिव कंपाउंड्स और चिकित्सीय एंटीऑक्सीडेंट होने से कॉफी हेल्दी ड्रिंक बन जाती है। रिसर्च की मानें तो दो या तीन कप कॉफी पीने से कई पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।

कॉफी पीने से फायदे

  • उम्र बढ़ती है
  • ग्लूकोज प्रोसेसिंग बेहतर
  • पार्किंसंस रोग का खतरा कम
  • हार्ट फेल का खतरा कम
  • लिवर को हेल्दी बनाए
  • स्ट्रोक का खतरा कम 
  • डीएनए की ताकत बढ़ाए
  • कोलन कैंसर की संभावना कम
  • अल्जाइमर रोग का खतरा कम 

इतना ही नहीं कॉफी एनर्जी लेवल को बूस्ट करने में मदद करती है। दिमाग की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाती है। कॉफी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कई बीमारियों जैसे टाइप 2 डायबिटीज और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को कम करते हैं। हालांकि कॉफी के फायदे अलग-अलग लोगों को अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए अगर आप किसी बीमारी के ग्रसित हैं तो डाइट में कॉफी शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

इन बीमारियों में फायदेमंद है कॉफी 

  • सीमित मात्रा में कॉपी पीने से शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ता है।

  • अगर आप हफ्ते में 4 कप कॉफी पीते हैं तो इससे टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है।

  • कॉफी पीने से दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ती है और कॉफी एंटी एजिंग का काम करती है।

  • कैफीन का सेवन वसा ऑक्सीकरण और थर्मोजेनेसिस को बढ़ावा देता है, जिससे मोटापे कम होता है।

  • सीमित मात्रा में कॉफी पीने से डिप्रेशन की समस्या दूर होती है, इससे शरीर को कैफीन मिलता है।

  • कई रिसर्च में ये पाया गया है कि कॉफी पीने से पार्किंसंस और अल्जाइमर रोग के खतरे को कम किया जा सकता है।

​Source: blogsnanavatimaxhospital

रमज़ान में सेहरी के समय जरूर खाएं ये फल, दिनभर नहीं लेगेगी प्यास, कमजोरी और थकान होगी दूर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement