असहनीय होता है क्लस्टर सिरदर्द! जानें लक्षण और स्वामी रामदेव से जानें उपाय
असहनीय होता है क्लस्टर सिरदर्द! जानें लक्षण और स्वामी रामदेव से जानें उपाय
क्लस्टर सिरदर्द से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ये असहनीय दर्द होता है। ऐसे में आप स्वामी रामदेव के इन टिप्स की मदद से इस समस्या से निपट सकते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बूंद बूंद है कीमती..रखो नीर संभाल। होगा जीवन अन्यथा, तेरा बहुत मुहाल लगता है जल्द ही ये अल्फाज़ भारत में रहने वाले हर शख्स की ज़ुबान पर होंगे। अभी तो बेंगलुरू में भारी जल संकट ने लोगों की ज़िंदगी में उथल-पुथल मचा दी है। पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। जो कहानी अभी बेंगलुरू की है वो आने वाली गर्मी में कई शहरों की हो सकती है क्योंकि नीति आयोग के मुताबिक अगले 6 साल में भारत के 30 शहरों में पानी की कमी हो सकता है। ऐसा हुआ तो देश की 40% आबादी को भीषण जल संकट झेलना पड़ेगा। वैज्ञानिक इसकी बड़ी वजह ग्लेशियर्स का तेजी से पिघलना और लगातार बढते धरती के तापमान को मानते हैं। क्लाइमेट चेंज जर्नल की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का औसत तापमान 3 डिग्री और बढ़ा तो हिमालय के 90% एरिया में सूखा पड़ सकता है।
वो कहते है ना "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चूना पानी नहीं होगा तो पेड़-पौधे फसले नहीं होंगे सर्दी-गर्मी,बरसात..सबका संतुलन बिगड़ जाएगा यानि जीवन ही नहीं रहेगा। बिल्कुल, हमारा शरीर भी 70% पानी से ही बना है। शरीर के अंदर भी पानी की कमी हो जाए तो हार्ट-लिवर-किडनी-ब्रेन सारे ऑर्गन्स पर खतरा बढ़ जाता है और सिरदर्द नाम की कॉमन लेकिन सबसे खतरनाक प्रॉब्लम भी ट्रिगर होती है। बीमारी तो छोड़िए, किसी को ज़रा सी टेंशन हुई नहीं कि सबसे पहले ज़ुबां पर एक ही शब्द आता है। हेडेक, इसलिए ज़्यादातर लोग इसे मामूली समझकर ध्यान ही नहीं देते।
दुनिया में हर तरह के लोग हैं। कुछ ध्यान नहीं देते तो कुछ ज़रा सा सिर दुखते ही बाम लगा लेते हैं। लेकिन ऐसा करना भी खतरनाक हो सकता है।सिरदर्द की सही वजह का पता होना ज़रूरी है क्योंकि मामलूी दिखने वाला सिरदर्द माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर, हाइपरटेंशन जैसी खतरनाक बीमारियों का सिग्नल हो सकता है। हेडेक के तो इतने किस्म हैं कि गिनते गिनते थक जाएंगे इसलिए ऐसा करते हैं योगगुरू से ही जानते हैं कि 150 तरह के सिरदर्द का योग और आायुर्वेद में क्या उपाय है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन