Highlights
- भारत में ज्यादातर लोग डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं।
- डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद ही जरूरी होता है।
Clove for Diabetes: आज के समय में गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह लोग ऐसी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो पहले बड़े-बुजुर्गों को हुआ करती थी। इन्हीं बीमारी में से एक डायबिटीज है। भारत में ज्यादातर लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ने से आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स मधुमेह के मरीजों को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं।
Tooth pain: दांत के दर्द ने कर रखा है आपको परेशान? इन घरेलू नुस्खों की मदद से तुरंत मिलेगा आराम
अगर आप चाहें तो दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। ये घरेलू नुस्खा आपके घर में मौजूद लौंग का है जो आपके डायबिटीज की बीमारी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं लौंग किस तरह से डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है।
जानिए डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे काम करेगा लौंग
औषधीय गुणों से भरपूर लौंग सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इसके सेवन से सर्दी, खांसी, सिरदर्द सहित कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही लौंग में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो खून में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। उसके बाद ही इसका सेवन करें।
Diabetes: शुगर फ्री में होता है कितना शुगर, क्या इसके ज्यादा इस्तेमाल से सेहत बिगड़ सकती है?
डायबिटीज के मरीज यूं करें लौंग का सेवन
- शुगर मरीज सबसे पहले एक गिलास पानी में 8 से 10 लौंग डालकर उबाल लें।
- इसके बाद इस पानी से लौंग को बाहर निकाल दें।
- अब पानी का सेवन करें।
- डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन कम से कम तीन महीने तक करना चाहिए। इससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित हो सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।