Highlights
- प्लास्टिक के इस्तेमाल से होता है कैंसर का खतरा
- आज ही घर से बाहर करें प्लास्टिक से जुड़ी चीज़ें
115 साल पहले जब प्लास्टिक ईजाद हुआ, तब इसे नायाब चीज़ माना गया। ऐसा सिंथेटिक पॉलिमर जो अपनी क्वालिटी की वजह से सालों साल चलता है। सस्ता..सुंदर..टिकाऊ होने की वजह से प्लास्टिक घर , ऑफिस और बाज़ार हर जगह पहुंच गया। आज करेंसी से लेकर रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली हर चीज़ में प्लास्टिक मौजूद है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मुताबिक पिछले 50 साल में प्लास्टिक का इस्तेमाल 20 गुना बढ़ गया है।
बच्चों की मेमोरी पावर भी कमज़ोर करता है। 'बिसफिनोल-ए' शरीर में हार्मोन बनने के प्रोसेस और उनके लेवल को अफेक्ट करता है। यहां तक कि ये ज़हरीला केमिकल प्रेगनेंट महिलाओं की सेहत पर भी सीधा असर डालता है । एक रिसर्च के मुताबिक हवा में तैरते माइक्रो प्लास्टिक के पार्टिकल्स, नाक - मुंह के ज़रिए डायरेक्ट शरीर में पहुंच रहे हैं और हार्ट अटैक और किडनी फेलियर के साथ लंग्स की परेशानी भी बढ़ा रहे हैं।
इतनी सारी दिक्कतें होने के बावजूद इस जानलेवा चीज़ का इस्तेमाल रुक नहीं रहा। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के बाद भारत में इसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा हो रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि हर साल 34 लाख टन प्लास्टिक कचरा सिर्फ हमारे देश से निकलता था। थोड़ी राहत की खबर ये है कि जानलेवा प्लास्टिक पॉल्यूशन के साइड इफेक्ट्स को देखकर दुनिया के 80 देश सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगा चुके हैं। इसी महीने हमारे देश में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 आइटम्स पर बैन लगा दिया गया है। आज स्वामी रामदेव से जानेंगे सिंथेटिक पॉलिमर से होने वाली बीमारी और कैंसर से बचने के उपाय
जानलेवा है प्लास्टिक
- गर्म होने पर 'बिसफिनोल-ए' होती है लीक
- खाने-पीने की चीज़ों में घुलता है केमिकल
- शरीर में पहुंचने पर कैंसर का खतरा
प्लास्टिक पॉल्यूशन होने वाला खतरा
- बच्चों की मेमोरी होती है कमज़ोर
- हार्मोन्स लेवल होता है इम्बैलेंस
- प्रेगनेंट महिलाओं की सेहत पर पड़ता है असर
प्लास्टिक से बचने के लिए रसोई में करें ये बदलाव
- स्टील के बर्तन रखें
- लोहे के बर्तन रखें
- कॉपर की बोतल रखें
- माइक्रोवेव में कांच के बर्तन इस्तेमाल करें
4 चीज़ें किचन से करें बाहर
- लो क्वालिटी नॉनस्टिक बर्तन
- एल्युमीनियम बर्तन
- प्लास्टिक कंटेनर्स
- एल्युमीनियम फॉयल
प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली परेशानी से बचें
- योग-प्राणायाम रोज जरुर करें
- दिन में एक बार गिलोय पीएं
- हल्दी वाला दूध जरूर लें
- विटामिन-C के लिए खट्टे फल खाएं
- बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें
ये भी पढ़िए-