Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. छठ पूजा के 4 दिन, लिवर,आंत,किडनी की कर देंगे 100% सफाई, बाबा रामदेव से जानें बॉडी को कैसे करें डिटॉक्स

छठ पूजा के 4 दिन, लिवर,आंत,किडनी की कर देंगे 100% सफाई, बाबा रामदेव से जानें बॉडी को कैसे करें डिटॉक्स

Detox Body Ramdev Remedies: आस्था और लोक कल्याण का महापर्व छठ पूजा आज से शुरु हो गई है। छठ पूजा के इन 4 दिनों में शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। स्वामी रामदेव से जानिए बॉडी को डिटॉक्स करने का सही तरीका।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Bharti Singh Published : Nov 17, 2023 9:00 IST, Updated : Nov 17, 2023 9:05 IST
Chhath Puja 2023
Image Source : SOCIAL छठ पूजा 2023

आज से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की रौनक देशभर के अलग-अलग शहरों में नजर आ रही है। छठ जिसमें सेहत के लिए सूर्य के तमाम रुपों की पूजा की जाती है। आज 'नहाए-खाए' का दिन है और आज से ही शरीर पवित्र करने की शुरुआत हो जाती है। ये व्रत हमारी बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है। आयुर्वेद में जो बातें हैं वहीं प्रैक्टिकली छठ में दिखती हैं। आज व्रत रखने वाले लोग लौकी की सब्जी के साथ चावल खाते हैं। यानि बेहद हल्का खाना ताकि खुद को छठ के सबसे मुश्किल व्रत के लिए तैयार कर सकें। 

दरअसल हमारा शरीर भी तो एक मंदिर की तरह है। जिसकी अंदरुनी सफाई बेहद जरूरी है। खराब खानपान, खराब लाइफस्टाइल की वजह से फूड पाइप, इंटेस्टाइन और यहां तक कि बॉडी के हर ऑर्गन में कचरा जम जाता है। इससे शरीर में खराब ब्लड की सप्लाई होती है। नतीजा ये होता है कि शरीर में हार्मोन इम्बैलेंस हो जाते हैं और बीमारियां घर करने लगती हैं। अगर आपको बीमारियों से बचना है तो बॉडी की इंटरनल क्लीनिंग जरूरी है। छठ पूजा की शुरुआत यानि 'नहाय-खाय' के मौके पर बाबा रामदेव से जानते हैं कि कैसे योग से बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं। 

छठ पर करें बॉडी को डिटॉक्स

फास्टिंग करें

पानी ज्यादा पीना
पसीना बहाना
योगाभ्यास करें
षटकर्म करें
पंचकर्म करें

फास्टिंग के फायदे  

फास्टिंग से क्रोनिक बीमारियां दूर 
बीपी, शुगर, थायराइड कंट्रोल 
फास्टिंग से उम्र भी बढ़ती है 
इम्यून सिस्टम बेहतर होता है 
ऑटो इम्यून डिजीज़ कंट्रोल

Weight Loss: मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी, रोज पीएं इस फूल से बनी नीली चाय

बिगड़े लाइफस्टाइल के साइड इफेक्ट

फूड पाइप,आंतों में गंदगी जमा होने लगती है
बॉडी में खराब  खून की सप्लाई होने लगती है
हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या परेशान करती है
शरीर में जमा जहरीले टॉक्सिन बीमार कर सकते हैं

फास्टिंग के दौरान क्या करें?

फास्टिंग के दौरान सॉलिड ना खाएं
नारियल पानी पीएं 
लौकी का जूस पिएं
पेठे का जूस पी सकते हैं
सब्जियों का जूस लें
चाय, कॉफी का सेवन न करें

प्रदूषण से ट्रिगर हो रही है गठिया की बीमारी, स्वामी रामदेव के ये उपाय हड्डियों में फूंक देंगे जान

डायजेशन बनाएं मजबूत

फल को पचाने मेंस हमारे शरीर को 3 घंटे का समय लगता है।
सब्जी को पचाने में शरीर को 6 घंटे का समय लगता है।
अनाज को पचाने में 18 घंटे का समय लगता है।

लाइफ स्टाइल डिजीज से कैसे बचें?

रेगुलर वर्कआउट
वजन कंट्रोल
सही डाइट
8 घंटे की नींद
कम स्ट्रेस-टेंशन

इस स्थिति में फास्टिंग ना करें

अगर डायबिटिक हैं 
हाल में सर्जरी हुई है
शरीर में खून की कमी है
किडनी-लिवर प्रॉब्लम है

सेहत के लिए फायदेमंद है लौकी 

लौकी का सूप
लौकी की सब्जी
लौकी का जूस 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement