Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लिवर इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें इसमें क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज

लिवर इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें इसमें क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज

लिवर इन्फेक्शन: लिवर इंफेक्शन की समस्या आजकल बढ़ गई है। ये लाइफस्टाइल के साथ कई समस्याओं की वजह से हो सकता है। ऐसे में जानते हैं इसका कारण और इस स्थिति में क्या खाएं और क्या न खाएं।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: October 31, 2023 14:23 IST
 liver infection- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL liver infection

लिवर इन्फेक्शन: लिवर इंफेक्शन एक गंभीर बीमारी है जिसमें लिवर संक्रमित हो जाता है। इसमें लिवर में सूजन की समस्या होने लगती है और लिवर के टिशूज अंदर से डैमेज होकर खराब होने लगते हैं। इससे लिवर फंक्शन प्रभावित होता है और समय के साथ इससे कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। सबसे ज्यादा डर इंफेक्शन के फैलने का होता है जिसकी वजह से लिवर पूरी तरह से डैमेज हो सकती है। लेकिन, समझने वाली बात ये है कि इसकी वजह क्या है और इस समस्या में किन चीजों को खाना फायदेमंद है और क्या नहीं खाना चाहिए। तो, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

लिवर इन्फेक्शन क्यों होता है-Causes of liver infection in hindi

लिवर इंफेक्शन की सबसे बड़ी वजह है वायरस और पैरासाइट इंफेक्शन जो कि लिवर में डैमेज का कारण बनते हैं और फिर ये लिवर सेल्स से होते हुए शरीर के दूसरे हिस्सों तक पहुंचने लगते हैं। ये वायरस और पैरासाइट लिवर तक कई प्रकार से पहुंच सकते हैं। जैसे

-दूषित भोजन या पानी की वजह से
-संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से
-संक्रमित व्यक्ति के मल-मूत्र के संपर्क में आने से
-हेपेटाइटिस ए
-हेपेटाइटिस बी
-हेपेटाइटिस सी की वजह से
-इम्यून डिजीज की वजह से 
-बाइल डक्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह से।

 liver infection foods

Image Source : SOCIAL
liver infection foods

Spirulina: क्या है स्पिरुलिना, जो सालों से जमा कोलेस्ट्रॉल को निकाल फेंकता है, क्यों कहतें है प्रोटीन और विटामिन का भंडार

लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए क्या नहीं-What to eat and avoid in liver infection

लिवर इन्फेक्शन में सैचुरेटेड और ट्रांस फैट वाले प्रोसेस्ड फूड्स के सेवन से बचें। जैसे रेड मीट, बटर, पनीर, तला हुआ भोजन, मीठी चीजें, कैंडी, केक, कुकीज, सोडा और जूस।हांलाकि, इस स्थिति में आप हरी पत्तेदार सब्जियां,  ऑलिव ऑयल, नट्स और सीड्स, ओट्स और नारियल पानी ले सकते हैं। इसके अलावा इस स्थिति में ग्रीन टी पीना भी फायदेमंद हो सकता है।

आपको क्यों रोज योग करना चाहिए और इनके क्या फायदे हैं? जानें स्वामी रामदेव से

इन तमाम चीजों के अलावा शराब के सेवन से बचें। साथ ही कहीं भी कुछ भी खाने और पीने से बचें। स्मोकिंग न करें और हेल्दी डाइट लें। साथ ही लिवर को हेल्दी रखने के लिए एक्टिव लाइफस्टाइल का पालन करें और हेल्दी डाइट लें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement