Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तो इसलिए आती है नाभि से बदबू! इस रिसर्च को पढ़कर माथा खुजलाएंगे आप

तो इसलिए आती है नाभि से बदबू! इस रिसर्च को पढ़कर माथा खुजलाएंगे आप

नाभि से बदबू क्यों आती है (why does navel smell)? कभी आपने इस बारे में सोचा है। नहीं तो, इस रिसर्च को पढ़ने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jun 14, 2023 8:32 IST, Updated : Jun 14, 2023 8:32 IST
navel_smell
Image Source : SOCIAL_FREEPIK navel_smell

नाभि से बदबू (causes of belly button smell) आने को कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, ऐसा करके शायद आप एक बड़ी गलती कर रहे हैं। जी हां, क्योंकि हमारी नाभि असल में 60 से ज्यादा बैक्टीरिया का घर है। ये हम नहीं बल्कि, ये रिसर्च बता रही है। इस रिसर्च में बताया गया है कि नाभि से आती बदबू असल में कुछ प्रकार के बैक्टीरिया से निकलने वाला गंध है जो कि आपको महसूस होती हो सकती है। इसके अलावा भी ये रिसर्च (navel bacteria research) बहुत कुछ कहती है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

नाभि में होते हैं  67 प्रकार के बैक्टीरिया: रिसर्च

पीएलओएस वन पत्रिका (journals.plos.org) और National library of Medicine (ncbi.nlm.nih) में प्रकाशित 2012 के एक अध्ययन के मुताबिक, आपकी नाभि में दो प्रकार के बैक्टीरिया हैं। कुछ फायदेमंद हैं तो, कुछ नुकसानदेह। इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 66 पुरुषों और महिलाओं को अपनी नाभि साफ करने को कहा और फिर इसमें निकले कणों पर रिसर्च किया। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि  नाभि में औसत बैक्टीरिया की 67 विभिन्न प्रजातियां होती हैं। जयादा चौंकाने वाली बात यह है कि टीम को बैक्टीरिया की अन्य 2,368 प्रजातियां भी मिलीं। इनमें ज्यादातर स्टैफिलोकोसी (Staphylococci), माइक्रोकॉकस (Micrococcus) और बैसिलस (Bacillus) की प्रजातियां थीं।

navel_health

Image Source : FREEPIK
navel_health

बस 1 बासी रोटी डायबिटीज में कर सकती है कई कमाल, शरीर को दिनभर महसूस होंगे ये 3 फायदे

नाभि से बदबू क्यों आती है-Why does navel smell in hindi?

नाभि में पसीने और नमी को बैक्टीरिया तोड़ते हैं और इस दौरान कुछ अपशिष्ट या कहें कि वेस्ट बनाते हैं जिसमें तेज गंध आती है। ऐसे में नाभि में मृत त्वचा और पसीना फंस जाए तो, इससे और तेज गंध आ सकती है। साथ ही ये एक फंगल इंफेक्शन कैंडिडा (Candida) और सिस्ट (Cysts) का कारण बन सकती है जिसकी वजह से नाभि से तेज बदबू आ सकती है।

World Blood Donor Day 2023: इन 10 कारणों से हर किसी को करना चाहिए रक्तदान

नाभि साफ करने का तरीका-How to clean navel

नाभि साफ करने के कई तरीके हैं। जैसे पहले तो कॉटन बड्स में साबुन का झाग लगा लें और इससे अपने नाभि की सफाई करें। फिर एक बार साफ पानी से नाभि पोंछ लें।  इसके अलावा आप गर्म पानी में सोडा पाउडर या नमक मिलाकर, कपड़े की मदद से नाभि को साफ कर सकते हैं। साथ ही कोशिश करें कि रोजाना नहाते समय इस एरिया की सफाई करते हुए, इसे ड्राई रखें ताकि नमी और बैक्टीरिया के कारण यहां से बदबू न आए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement