स्किन हमारे शरीर का सबसे सेंसटिव हिस्सा माना जाता है। आपके द्वारा की गई जरा सी लापरवाही स्किन एलर्जी का कारण बन जाता है। स्किन एलर्जी कई कारण से हो सकती है। एलर्जी होने से स्किन में कई हिस्सों मे खुजली या फिर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। जिसके कारण आपकी खूबसूरती पर भी फर्क पड़ जाता है।
स्किन एलर्जी दवाओं, भोजन, लिक्विड चीजों का सेवन या फिर पेड़, पौधों और जानवरों से हो सकता है। स्किन एलर्जी एक दिन से लेकर कई महीनों या सालों तक परेशान कर सकती हैं। स्किन एलर्जी कई बार आपके द्वारा खाए गए खाने या फिर सूंघने से भी हो सकती हैं। जानिए ऐसे फूड्स के बारे में जिससे आपको हो सकती है स्किन एलर्जी।
डायबिटीज मरीज रोजाना करें स्वामी रामदेव के बताए ये योगासन, चंद दिनों में ही शुगर हो जाएगी कंट्रोल
इन फूड्स से हो सकती हैं आपको स्किन एलर्जी
दूध से एलर्जी
कई लोगों को दूध से भी एलर्जी हो जाती हैं। जिसके कारण लोगों की स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं। कई लोगों को तो छींक या फिर उल्टी की समस्या हो जाती हैं। अगर आप ही इनमें से एक हैं तो दूध से बनी चीजों से दूर ही रहें तो बेहतर है।
दुबले-पतले हैं तो कुछ ही दिनों वजन बढ़ा बना देंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, जानें खाने का सही तरीका
अंडा
आमतौर पर बच्चों को अंडों से एलर्जी हो ही जाती हैं। युवाओं में एलर्जी होने के बहुत ही कम मामले सामने आते है।
गेंहू से एलर्जी
गेंहू में पाए जाने वाले प्रोटीन और ग्लूटेन नाम तत्व होने के कारण अधिकतर लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
मूंगफली
मूंगफली या इससे बने प्रोडक्ट्स के कारण कई बार स्किन एलर्जी का सामना करना पड़ता है। कई लोगों के स्किन में लाल, काले निशान भी पड़ जाते है।
गले की खराश से तुंरत चाहिए राहत तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
मछली
कई लोगों को मछली खाने से भी एलर्जी हो जाती हैं। खासकर शेलफिश जैसे श्रिम्प, झींगा और केकड़े से गंभीर एलर्जी हो जाती है।