Highlights
- सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली बड़ी बीमारी।
- इस बीमारी की चपेट में हर साल लाखों महिलाएं आती है।
Cancer Vaccine: देश की लाखों-करोड़ों महिलाओं के लिए एक खुशीखबरी सामने आ रही है। दरअसल, सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) के खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए टीके को सब्जेक्ट एसईसी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यह अब जल्दी ही बाजार में उपलब्ध होगी।
एएनआई के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एसआईआई के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 8 जून को डीसीजीआई (DCGI) के सामने क्यूएचपीवी (qHPV) वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। इस आवदेन में उन्होंने कहा कि, qHPV वैक्सीन CERVAVAC ने मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया दिखाई है।
हर साल सर्वाइकल कैंसर से हजारों महिलाओं की होती है मौत
सरकारी सूत्रों की मानें तो CERVAVAC को इस साल के आखिर तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि क्यूएचपीवी वैक्सीन, भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन होगी जो सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ बनाई गई है। हर साल देश में करीब 122,844 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की पहचान होती है और करीब इस बीमारी से 67, 477 महिलाओं की जान चली जाती है।
ये भी पढ़ें -
Cancer Vaccine: कोविड के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार की कैंसर की देसी वैक्सीन, जानिए किस कैंसर में होगी उपयोग
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह खाली पेट पिएं ये आयुर्वेदिक जूस, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल
White Bread VS Brown Bread: सफेद ब्रेड और ब्राउन ब्रेड में कौन सी है ज्यादा हेल्दी? जानिए फायदे और नुकसान
Diabetes: एक खीरा रोज करेगा आपकी डायबिटीज को कंट्रोल, जानिए कैसे करें सेवन?