खराब पेट, हार्मोंस में बदलाव और कई बार दूसरों का झूठा खाने से मुंह में छाले निकल आते हैं। मुंह में छाले निकलने पर खाने-पीने में दिक्कत होती है। साथ ही छालों की वजह से लगातार मुंह में दर्द बना रहता है। ऐसे में दवाइयों का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप घरेलू नुस्खे अपनाइए। ये नुस्खे असरदार होंगे और जल्द ही मुंह के छालों को ठीक कर देंगे।
रात में किसी भी तरह से नहीं आ रही नींद तो अपनाइए ये 5 घरेलू नुस्खे, समस्या हो जाएगी दूर
मुंह के छाले होने के अन्य कारण
- कई बार ज्यादा मसालेदार खाना खाने की वजह से भी मुंह में छाले निकल आते हैं।
- शरीर में विटामिन बी और आयरन की मात्रा सामान्य न होने की वजह से भी मुंह में छाले निकल आते हैं।
- कई बार गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवल करने से भी मुंह में छाले निकल आते हैं।
- दांतों की ठीक तरह से सफाई न करने से भी मुंह में छाले निकल सकते हैं।
- एलर्जी वाले पदार्थों को खाने से भी मुंह में छाले निकल आते हैं।
माइग्रेन के दर्द में तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, हर तरीका है असरदार
मुंह के छालों के घरेलू उपाय
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल लगाने से मुंह के छालों में आराम मिलता है। इसमें एंट्री- बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। दिन में दो से तीन बार छालों पर इसे लगाएं। ऐसा करने पर आपको जल्दी फायदा होगा।
दूध पिएं
ठंडा दूध भी मुंह के छालों का असरदार इलाज है। दूध में मौजूद कैल्शियम वायरस से लड़ने का काम करता है। इसलिए छालों पर दूध में भिगोकर रूई लगाएं। ऐसा करने पर छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे।
एलोवेरा से भी मिलेगा आराम
एलोवेरा छालों की जलन को कम करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद रासायनिक पदार्थ जख्म को जल्दी भरने का काम करता है।
छालों पर लगाएं बर्फ
बर्फ का इस्तेमाल छालों पर करने से आपको राहत मिलेगी। बर्फ को छालों पर लगाने से ठंडक का अहसास होगा। इसके साथ ही दर्द और सूजन भी कम होगी।
लहसुन का करें इस्तेमाल
लहसुन भी मुंह के छालों को ठीक करने का रामबाण उपाय है। इसके लिए लहसुन के तीन-चार टुकड़े लें और उनका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मुंह में जहां पर छाले निकले हैं उसके ऊपर लगाएं। इस पेस्ट को छालों के ऊपर करीब 5 से 10 मिनट तक रखें। इसके बाद पानी से धो लें। लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे।