देश में कोरोना महामारी के बाद तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोविड वायरस शरीर में इम्यूनिटी कम करता है, जिससे फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ते हैं। इसके ऊपर अगर किसी ने स्टेरॉयड ज्यादा लिए हैं और वह डायबिटिक भी है तो उसको ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा रहता है। जहां एक और ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सोशल मीडिया में कई उपचार फैले हुए हैं। ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया में कई मैसेज मिल रहे है जिसमें इसे घरेलू नुस्खों द्वारा सही करने का दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में फैले एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी, हल्दी, सेंधा नमक व सरसों के तेल से ब्लैक फंगस का इलाज किया जा सकता है।
तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, जल्द कम होगा मोटापा
वायरल वीडियो में डॉ परमेश्वर अरोड़ा नाम के एक शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि ब्लाक फंगस को निजात दिलाने वाला और हराने वाला बहुत ही शानदार आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा बता रहा हूं। इसमें आपको चाहिए फिटकरी, हल्दी और सेंधा नमक लेना है। आपको फिटकरी 5 ग्राम, हल्दी 10 ग्राम और 20 ग्राम सेंधा नमक मिला लें। यह आपका ब्लैक फंगस नाशक मंजन तैयार है। कोई भी व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित है और स्टेरॉयड ले रहा है तो वह सुबह उठकर गर्म पानी में पी लें या फिर सरसों का तेल मिलाकर जबड़ों पर लगा लें। 2 मिनट बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें। ऐसा करने से मुंह से ब्लैक फंगस अपनी जगह नहीं बना पाएगी।
फेफड़ों को मजबूत करने के लिए करें इन फूड्स का सेवन, लंग्स संबंधी बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर
सरकारी संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इस दावा को पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा है, यह दावा फर्जी है। इस नुस्खे से ब्लैक फंगस के उपचार का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। कृपया ऐसी किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के उपचार के लिए केवल घरेलू नुस्खों पर विश्वास न करें।
आपको बता दें कि ब्लैक फंगस की समस्या कोरोना मरीजों में ज्यादा देखी गई है। डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि जिनको भी शुगर की बीमारी है वह लगातार अपनी शुगर को कंट्रोल करते रहें। अगर आप कोविड पॉजिटिव हैं तो डॉक्टर की सलाह से ही स्टेरॉयड लें। सिर में दर्द, जो ठीक नहीं हो रही हो, नाक से खून आना, चेहरे के किसी एक भाग में सूजन आना, धुंधला दिखना, कभी कभी बुखार आना या खांसी के साथ खून आना भी इसके लक्षण हैं।