कोरोना के संक्रमण क साथ-साथ ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोविड से रिकवर हो चुके लोगों को ब्लैक फंगस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण आंखों की रोशनी तक चली जाती हैं। इस इफेक्शन को 'म्यूकोरमाइकोसिस' नामक नाम से जाना जाता है जिसे सामान्य भाषा में काला फंगल कहते हैं। इस फंगल का खतरा लो इम्यूनिटी वालों को सबसे अधिक है।
ब्लैक फंगस क्या है?
म्यूकरमाइकोसिस एक ऐसा फंगल इंफेक्शन है जिसे कोरोना वायरस ट्रिगर करता है। आमतौर पर यह इंफेक्शन नाक से शुरू होता है। जो धीरे-धीरे आंखो तक फैलता है।
ब्लैक फंगस के लक्षण
- आंखों में लालपन या दर्द
- बुखार
- सिरदर्द
- खांसी
- सांस में तकलीफ
- उल्टी में खून
- मानसिक स्थिति में बदलाव
- चेहरे पर दर्द
- नाक बंद
- आंखों की रोशनी कम होना या फिर दर्द होना
- भ्रम पैदा होना
- गाल और आंखों में सूजन
- दांत दर्द
- दांतों का ढीला होना
- नाक में काली पपड़ी बनना
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
कोरोना और टाइफाइड का जानलेवा अटैक, स्वामी रामदेव से जानिए पेट और लिवर को हेल्दी रखने का उपाय
वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, पेट-कमर की चर्बी भी हो जाएगी कम
टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय, नैचुरल तरीके से कम होगा ब्लड शुगर