Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा, जानें लक्षण और बचाव

कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा, जानें लक्षण और बचाव

आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ब्लैक फंगस का खतरा सबसे ज्यादा किन लोगों को है, इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

Written by: India TV Health Desk
Updated : June 18, 2021 19:58 IST
black fungal infection
Image Source : INDIA TV black fungal infection

जहां एक ओर लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों के लिए ब्लैक फंगस काल बनकर खड़ा है। ब्लैक फंगस को म्यूकोरमाइकोसिस भी कहते हैं। ब्लैक फंगस कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि हाल ही में मुंबई में ब्लैक फंगस से जूझ रहे 3 बच्चों को अपनी आंख गवानी पड़ी। खास बात है कि ब्लैक फंगस का कहर सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ब्लैक फंगस का खतरा सबसे ज्यादा किन लोगों को है, इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

कई तरह की होती है इम्यूनिटी, जानिए आपके लिए कौन सी सबसे ताकतवर

covid 19

Image Source : INSTAGRAM/GESUNDHEITSZENTRUM_LUDWIGSBURG
covid 19

इन लोगों को सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस का खतरा

  • कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीज जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है
  • जो मरीज लंबे वक्त से स्टेरॉयड यूज कर रहे हैं
  • डायबिटीज के मरीज
  • जिन्हें कोई स्किन एलर्जी हो
  • कैंसर से ग्रसित मरीज
  • किसी अन्य पुरानी बीमारी से ग्रसित मरीज 

people with mask

Image Source : INSTAGRAM/FREEDOM_
people with mask

ब्लैक फंगस के लक्षण

  • अगर किसी व्यक्ति के नाक से खून बह रहा हो या फिर काले रंग का कुछ निकल रहा हो या फिर पपड़ी जमना
  • चेहरे का एक तरफ से सूज जाना
  • सिरदर्द होना
  • नाक बंद हो जाना
  • उल्टी आना
  • बुखार आना
  • सीने में दर्द होना
  • मुंह के ऊपरी हिस्से या फिर नाक में घाव होना
  • आंखों का लाल होना
  • आंखों की रोशनी कम हो जाना

बारिश के मौसम में डाइट में शामिल करें ये चीजें, मिलेगी ग्लोइंग स्किन और बीमारियों से रहेंगे दूर

ब्लैक फंगस से ऐसे करें बचाव

  • अगर इन लक्षणों में से एक भी लक्षण दिखें तो ईनएटी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाएं तो मास्क जरूर पहनें
  • मिट्टी से जुड़ा काम करते वक्त जूते, फूल स्वील टी- शर्ट और दस्ताने पहनें
  • बेवजह स्टेरॉयड लेने से बचें
  • शुगर पेशेंट ब्लड शुगर लेवल रोजाना चेक करें

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement