Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोरोना से संक्रमित के अलावा इन रोगों से शिकार लोगों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा

कोरोना से संक्रमित के अलावा इन रोगों से शिकार लोगों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा

कोरोना वायरस से संक्रमित जो लोग डायबिटीज के शिकार है और स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी हो सकता है। इसके अलावा इन लोगों को ब्लैक फंगस का खतरा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 19, 2021 12:19 IST
कोरोना से संक्रमित के अलावा इन रोगों से शिकार लोगों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/TRENDSNEEZE कोरोना से संक्रमित के अलावा इन रोगों से शिकार लोगों को ब्लैक फंगस का अधिक खतरा 

भारत केवल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है, बल्कि आक्रामक फंगल संक्रमण का भी सामना कर रहा है। जिसे ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस कहा जाता है। फंगल इंफेक्शन के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक गुजरात, सूरत, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसके मामले देखने को मिल रहे हैं। 

एम्स के डायरेक्टर गुलेरिया के अनुसार, ब्लैक फंगस मिट्टी, हवा और यहां तक कि भोजन में भी पाए जाते हैं, लेकिन वे कम विषाणु वाले होते हैं और आमतौर पर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं। 

Black Fungus Symptoms: कोरोना से ठीक हो चुके मरीज हो रहे हैं ब्लैक फंगस के शिकार, जानें इसके लक्षण

एम्स प्रमुख ने आगे कहा कि म्यूकोर्मिकोसिस चेहरे, संक्रमित नाक, आंख के अलावा मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। जिससे के कारण आंखों की रोशनी  भी जा सकती है। यह फेफड़ों में भी फैल सकता है।

संक्रमण किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है। अधिकांश लोग कभी न कभी इस फंगस के संपर्क में आएंगे। लेकिन जो लोग बीमार है उन्हें इस बीमारी के होने का खतरा सबसे अधिक होता है। कमजोर इम्यूनिटी के कारण यह तेजी से आपको अपना शिकार बना सकता है। इसके अलावा इन स्थितियों में भी आप इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं। जानिए ब्लैक फंगस से किन लोगों को है अधिक खतरा। 

कोरोना और टाइफाइड का जानलेवा अटैक, स्वामी रामदेव से जानिए पेट और लिवर को हेल्दी रखने का उपाय

  • एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित जो लोग डायबिटीज के शिकार है और स्टेरॉयड  का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी हो सकता है। इसके अलावा वेब एमडी के अनुसार इन लोगों को भी ब्लैक फंगस का अधिक खतरा।
  • कैंसर के मरीज
  • एड्स
  • अगर किसी भी प्रकार का अंग प्रत्यारोपित किया गया हो
  • स्टैम सेल ट्रांसप्लांट किया गया हो
  • अगर व्हाइट ब्लड सेल्स की कमी हो
  • स्टेराइड का अधिक समय से सेवन करने से

फेफड़ों में पड़ गए हैं सफेद धब्बे तो अपनाएं ये नैचुरल उपाय, शरीर में बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल 

  • शरीर में आयरन अधिक मात्रा में हो
  • खराब पोषण के कारण बेकार स्वास्थ्य
  • आपके शरीर में एसिड का असमान स्तर समय से पहले जन्म या जन्म के समय कम वजन होना
  • इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह की स्किन  संबंधी समस्या जैसे जले, कटा हो इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement