Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए ट्राई करें भिंडी का ये घरेलू नुस्खा, जानें क्या है इस्तेमाल का तरीका

शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए ट्राई करें भिंडी का ये घरेलू नुस्खा, जानें क्या है इस्तेमाल का तरीका

जानिए भिंडी का सेवन किस तरह से मधुमेह के रोगियों के लिए कारगर है। साथ ही इसका किस तरह इस्तेमाल डायबिटीज के मरीजों को करना चाहिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 08, 2020 16:57 IST
Sugar Test and Bhindi
Image Source : INSTAGRAM/MALAYAMSAMAYAM AND KAUSHI Sugar Test and Bhindi 

डायबिटीज रोगियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शुगर लेवल का कंट्रोल रहना। शुगर लेवल के बढ़ने से मधुमेह के रोगियों को कई और दिक्कतें हो सकती हैं। यहां तक कि उनके शरीर के कई अंगों पर भी खराब असर पड़ सकता है। डायबिटीज के रोगियों को डॉक्टर्स नेचुरल एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह देते हैं। ऐसे कई फल और सब्जियां हैं जो नेचुरल एंटीबायोटिक्स से भरपूर होते हैं। इन्हीं में से एक भिंडी भी है। जानिए दवाइयों के अलावा भिंडी का सेवन किस तरह से मधुमेह के रोगियों के लिए कारगर है। साथ ही इसका किस तरह इस्तेमाल डायबिटीज के मरीजों को करना चाहिए।

डायबिटीज पेशेंट के शुगर लेवल को चंद दिनों में कंट्रोल कर देगी आंवले से बनी ये आयुर्वेदिक चाय, इस तरह करें सेवन

जानें भिंडी कैसे है डायबिटीज रोगियों के लिए असरदार

भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली है। मधुमेह के रोगियों को हमेशा डॉक्टर्स यही सलाह देते हैं कि डाइट में उन सब्जियों को ही शामिल करें जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। दरअसल, ग्लाइसेमिक इंडेक्स एक रैंकिंग होती है। जिसे खाने के ब्लड शुगर पर होने वाले असर के अनुसार मापा जाता है। जिन सब्जियों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है वो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं और जिनका ज्यादा होता है वो शुगर लेवल को बढ़ा देते हैं। सौ ग्राम भिंडी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स महज 7.45 ग्राम होता है। जिसकी वजह से इसे मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी माना जाता है। 

कोरोना से जूझ रहे डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये उपाय

डायबिटीज रोगी भिंडी के रस का करें सेवन, जानें बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 5 भिंडी लें
  • भिंडी को अच्छी तरह से पानी से धो लें
  • भिंडी के डंठल वाले हिस्से को काट दें और बीच से भिंडी के दो टुकड़ें कर दें
  • अब एक कांच का जार लें और उसमें 3 कप पानी डालें
  • इसी जार में भिंडी के टुकड़े को डालें 
  • इस जार में पानी और भिंडी को रात भर के लिए छोड़ दें
  • सुबह होते ही पानी से भिंडी को निकाल दें
  • अब इस पानी को खाली पेट पी लें
  • रोजाना ऐसा करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement