Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. लॉक डाउन में बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे करें उत्साहित, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर योगासन

लॉक डाउन में बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे करें उत्साहित, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर योगासन

स्वामी रामदेव के अनुसार बच्चों इन दिनों दिनभर खेलते और शरारतें करते रहते हैं। ऐसे में आप कुछ योगासन करा सकते हैं। जिससे उनका मन एकाग्र होगा। जिससे वह अन्य कामों के साथ-साथ मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 20, 2020 11:01 IST

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके कारण स्कूल भी नहीं खुल रहे हैं। बच्चों का मन पढ़ाई में भी नहीं लग रहा है। ऐसे में आप काफी परेशान है कि आखिर कैसे बच्चों को प्रेरित करें कि वह पढ़ने में मन लगाएं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार बच्चों इन दिनों दिनभर खेलते और शरारतें करते रहते हैं। ऐसे में आप कुछ योगासन करा सकते हैं। जिससे उनका मन एकाग्र होगा और अन्य कामों के साथ-साथ पढ़ाई में भी मन लगेगा।

बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए योगासन, खेल-खेल में सिखाएं ये आसन

बच्चों को रोजाना प्राणायाम कराएं।  इसमें सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुमोल-विलोम  1-2 मिनट तेजी-तेजी से कराएं। 

  1. योगासन
  2. शीर्षासन
  3. सर्वंगासन
  4.  हलासन
  5. चक्रासन
  6. पश्चिमोत्तानासन

इन योगासनों को करने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। इससे साथ वह दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के साथ हैल्दी रहेंगे। 

बच्चों के भेंगापन को इन योगासनों और एक्यूप्रेशर प्वाइंट से करें दूर, जानें स्वामी रामदेव से तरीका

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement