Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रोज सिर्फ 5 मिनट नाखून रगड़ने से बालों की समस्या हो जाएंगी दूर, काले और घने बाल पाने का सबसे आसन तरीका

रोज सिर्फ 5 मिनट नाखून रगड़ने से बालों की समस्या हो जाएंगी दूर, काले और घने बाल पाने का सबसे आसन तरीका

Nails Rubbing Yoga: बालों की समस्याओं से जो लोग परेशान हैं उन्हें दिनभर में रोज सिर्फ 5 मिनट नाखून रगड़ने वाली एक्सरसाइज करनी है। जिससे बालों का झड़ना, कमजोर होना और सफेद होना कम हो जाएगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 28, 2024 6:30 IST, Updated : Nov 28, 2024 6:30 IST
Nails Rubbing Yoga By Ramdev
Image Source : SOCIAL Nails Rubbing Yoga By Ramdev

स्वामी रामदेव के बाल इस उम्र में भी काले और घने बने हुए हैं। इसके पीछे वो योग और हेल्दी लाइफस्टाइल को मानते हैं। स्वामी रामदेव का कहना है कि नियमित रूप से सिर्फ 5 मिनट नाखूनों को रगड़ने वाली एक्सरसाइज को करने से बालों की ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाएंगी। बाबा रामदेव का कहना है कि नाखूनों को आपस में रगड़ने जिसे बालयम आसन (Balayam) कहते हैं। इस योगाभ्यास से बाल काले, घने और चमकदार बनते हैं। इस योगाभ्यास को करने से बालों की अच्छी ग्रोथ होती है। जानिए नाखून रगड़ने से क्या फायदे मिलते हैं?

नाखूनों को रगड़ने के फायदे

बाल बनेंगे काले और घने- जो लोग रोजाना नाखूनों को रगड़ने वाला योगाभ्यास करते हैं उनके बालों के सफेद होने और टूटने की समस्या दूर हो जाएगी। इससे शरीर में डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (Dihydrotestosterone) हार्मोन का लेवल कंट्रोल होता है। जिससे बालों की हेल्थ पर असर पड़ता है। इस योग को करने से बालों का झड़ना, बेजान होना कम हो जाता है। समय से पहले सफेद बाल, गंजापन और कई समस्याएं कम हो जाती हैं।

तनाव रहेगा दूर- नाखूनों को रगड़ने वाले योग को करने से तनाव कम होता है। इससे रिफ्लेक्सोलॉजी रिफ्लेक्स एरिया पर प्रेशर पड़ता है। इस योगाभ्यास को करने से स्ट्रेस और दर्द को दूर किया जा सकता है। इस योग को करने से मानसिक तनाव भी दूर होता है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार- जब आप रोजाना नाखूनों रगड़ने वाली ये एक्सरसाइज करते हैं तो इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इससे बालों की जड़ों में भी ब्लड की सप्लाई बेहतर होती है। इससे दिमाग की तंत्रिका तंत्र में खून का संचार बेहतर बनता है और बालों की अच्छी ग्रोथ होती है।

बढ़ती हैं कॉर्टिकल कोशिकाएं- हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों का विकास के लिए कॉर्टिकल कोशिकाओं की जरूरत होती है। केराटिन नामक प्रोटीन से बनी ये कोशिकाएं बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी हैं। जब आप नाखून आपस में रगड़ते हैं (Nail Rubbing) तो इससे शरीर में केराटिन बढ़ता है और कॉर्टिकल कोशिकाएं भी बढ़ती है। इससे बाल मजबूत बनते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement