Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. घर बैठे स्वामी रामदेव से जानिए मिर्गी की खास औषधियां, तुरंत मिलेगी राहत

घर बैठे स्वामी रामदेव से जानिए मिर्गी की खास औषधियां, तुरंत मिलेगी राहत

मिर्गी एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज के दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होने लगती हैं। जानिए स्वामी रामदेव से कैसे आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 17, 2020 12:14 IST

मिर्गी एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मरीज के दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होने लगती हैं। देश में करीब 10 लाख लोग इस बीमारी के शिकार है। वहीं दुनियाभर में 5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रस्त है। स्वामी रामदेव के अनुसार मिर्गी आने की समस्या को योग और प्राणायाम के साथ-साथ औषधियों के द्वारा जड़ से खत्म किया जाता सकता है।

मिर्गी के लक्षण

बेहोश होना

बॉड़ी लड़खड़ाना
मुंह से झाग आना

स्वामी रामदेव से जाानिए मिर्गी का रामबाण इलाज, 3 माह में जड़ से खत्म हो जाएगा ये रोग

मिर्गी  आने की वजह

स्वामी रामदेव के अनुसार मिर्गी आने की कई वजह हो सकती है। एपलेप्सी की समस्या अधिकतर बच्चों के साथ-साथ युवावस्था में अधिक होती है। पुरुषों को मुकाबले महिलाओं को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है।

  • ब्रेन स्ट्रोक 
  • सिर में चोट
  • ब्रेन ट्यूमर
  • मेनिन्जाइटिस
  • नर्वस सिस्टम कमजोर हने पर 
  • दिमाग में कीड़े होने पर
  • बहुत ज्यादा डिप्रेशन होने पर
  • असुरक्षा की भावना होने पर

मशहूर पहलवान संग्राम सिंह ने शेयर किया फिटनेस रूटीन, खुद बताया एथलीट का कैसा होना चाहिए डाइट प्लान 

मिर्गी रोग से निजात पाने के आयुर्वेदिक उपा

  • मेधावटी और अश्वगंधा कैप्सूल का सेवन करे। अगर बच्चों को मिर्गी के दौरे पड़ रहे हैं तो 1-1 गोली और बड़े को 2-2 गोली सेवन करने को दे।  
  • एक चम्मच बादाम रोगन दूध में डालकर पिएं।
  • अमृत रसायन का एक-एक चम्मच सेवन करे।
  • गाय के घी और मक्खन का सेवन रोजाना जरूर करे।
  • ब्रह्मी, शंख पुष्पी, वंशलोचन, मुलेठी, अश्वगंधा आदि मिर्गी की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर।
  • पीपल, बरगद की जटा का काढ़ा पिएं। इससे लाभ मिलेगा। 

सिरदर्द की समस्या को तुरंत छूमंतर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, बस ऐसे करें यूज

  • मुनक्का, अखरोट, बादाम, अंजीर को भिगोकर इसका पेस्ट बनाकर पिएं। 
  • पेठे का जूस रोजाना पीने से मिलेगा लाभ।
  • कद्दू का जूस निकालकर पिएं।
  • एक पैन में पानी उबालने को रखें। इसके बाद इसमें मेधा क्वाथ डालकर इसका काढ़ा बना लें। आप चाहे तो इसमें ब्रह्मी, शंखपुष्पी भी डाल सकते हैं।
  • कद्दू का जूस का सेवन करे। 
  • मखाना और पोस्तदाना की खीर खाएं
  • मोती की माला गले में पहनने से मिर्गी में लाभ मिलेगा। 

जोड़ों के दर्द में आराम देगा ये होममेड देसी काढ़ा, जानें बनाने का तरीका

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement