Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ये आयुर्वेदिक ड्रिंक तुरंत करेगा इम्यूनिटी बूस्ट, आसपास भी नहीं फटकेंगे कोरोना वायरस सहित ये रोग

ये आयुर्वेदिक ड्रिंक तुरंत करेगा इम्यूनिटी बूस्ट, आसपास भी नहीं फटकेंगे कोरोना वायरस सहित ये रोग

अपनी डाइट में इस हर्बल ड्रिंक को शामिल कर सकते हैं। इससे आप कोरोना से दूर रहने के साथ फेफड़ों से संबंधित हर बीमारी से कोसों दूर रहेंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 06, 2020 14:57 IST

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पराली जलाना शुरू हो गया है। जिसके कारण पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण के साथ-साथ तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। जिसका सबसे असर फेफड़ों में पड़ रहा है। अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस पराली के कारण कोरोना वायरस फैलने का खतरा तेजी से पड़ता जा रहा है। 

स्वामी रामदेव के अनुसार फेफड़े कमजोर होने से आप अस्थमा, निमोनिया,  , सिस्टिक फाइब्रोसिस, ब्रान्काइटिस, एलर्जी के साथ-साथ तेजी से इम्यूनिटी कमजोर हो रही हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपनी डाइट में इस हर्बल ड्रिंक को शामिल कर सकते हैं। इससे आप हर तरह की बीमारी से कोसों दूर रहेंगे।

गले की खराश और इंफेक्शन से चुटकियों में निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, जरूर करें ट्राई

घर पर यूं बनाएं हर्बल दिव्य पेय

ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

  • एक इंच अदरक
  • एक इंच कच्ची हल्दी
  • 5-7 काली मिर्च
  • 2-3 इलायची और लौंग
  • 6-7  तुलसी की पत्तियां
  • थोड़ा सा दालचीनी
  • स्वादानुसार गुड़ या शहद
  • केसर (विकल्प)

एसिडिटी की समस्या को चुटकियों में दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, जरूर करें ट्राई

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक ड्रिंक

गुड़ और शहद को छोड़कर सभी चीजों को इमामदस्ता में डालकर अच्छी तरह से कूट लें। इसके बाद एक पैन में 2 गिलास पानी गर्म करें। इसमें यह सभी सामग्री डाल दें। जब यह आधा बच जाए तो गैस बंद कर दें और इसे गिलास में छान लें। इसके बाद शहद या गुड़ मिला लें। आप चाहे तो इसमें 3-4 धागे केसर के भी डाल सकते हैं। इसके बाद गुनगुना इसका सेवन करें। 

प्रेग्नेंसी में भूलकर भी नही खानी चाहिए ये पांच चीजें, बच्चे को हो सकता है नुकसान

अगर आप ऐसे नहीं बनाना चाहते हैं तो मार्केट से  दिव्य पेय खरीद सकते हैं। इसके बाद इसे पानी में लें और इसमें दूध डालकर दें। इसके बाद इसका सेवन करे। 

गले की खराश और इंफेक्शन से चुटकियों में निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, जरूर करें ट्राई

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement