प्रदूषण से ट्रिगर हो रही है गठिया की बीमारी, स्वामी रामदेव के ये उपाय हड्डियों में फूंक देंगे जान
प्रदूषण से ट्रिगर हो रही है गठिया की बीमारी, स्वामी रामदेव के ये उपाय हड्डियों में फूंक देंगे जान
Arthritis Treatment By Ramdev: बढ़ते प्रदूषण की वजह से अर्थराइटिस की समस्या भी ट्रिगर हो रही है। लोगों को जोड़ों और कमर में दर्द की परेशानी काफी बढ़ गई है। योगगुरू स्वामी रामदेव से जानिए कैसे करें अर्थराइटिस यानि गठिया का सही इलाज?
Written By : Pankaj KumarEdited By : Bharti SinghPublished : Nov 16, 2023 11:37 IST, Updated : Nov 16, 2023 11:38 IST
बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से बड़ी उम्र की बीमारी अब 30 से 40 साल की उम्र में हो रही है। अब जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस की परेशानी को ही ले लीजिए। ये भी यंग एज की बीमारी बन गई है। कहीं ना कहीं इसके पीछे खराब लाइफ स्टाइल ही वजह है। हालांकि कई दूसरे फेक्टर भी है। दिल्ली-NCR के आस-पास के एयर क्वालिटी जानलेवा बनी हुई है। जिससे गठिया की परेशानी 25% तक ट्रिगर हो गई है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।
स्टडीज भी कहती है पॉल्यूशन से 20% लोगों में ऑटोइम्यून की बीमारी ट्रिगर होती है। आर्थराइटिस से परेशान लोगों के जोड़ों में दर्द, जकड़न और सूजन बढ़ जाती है। दरअसल होता ये है कि हवा में मौजूद छोटे कण सांस के जरिए ब्लड में घुल जाते हैं। जब इसका पता इम्यून सिस्टम को चलता है, तो वो फॉरेन एलिमेंट समझकर इस पर अटैक करता है। इनसे लड़ने के लिए एंटी बॉडी बनाता है। जो घुटनों और ज्वाइंट्स के सेल्स पर भी अटैक करता है। जिससे जोड़ों में दर्द और गठिया का खतरा बढ़ जाता है। योगगुरु स्वामी रामदेव से जानते हैं गठिया का इलाज और इससे कैसे बचें?
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन