Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. आपके फेफड़े मजबूत हैं या फिर कमजोर? जानिए इन संकेतों से

आपके फेफड़े मजबूत हैं या फिर कमजोर? जानिए इन संकेतों से

कोरोना महामारी से बचने के लिए आपके फेफड़े मजबूत होना बेहद जरूरी है। ये वायरस लोगों के फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर करता है जिसके कारण इंसान की हालत बिगड़ने लगती है।

Edited by: India TV Health Desk
Updated : July 15, 2021 23:27 IST
आपके फेफड़े मजबूत हैं...
Image Source : INSTAGRAM आपके फेफड़े मजबूत हैं या फिर कमजोर?   

कोरोना महामारी से बचने के लिए आपके फेफड़े मजबूत होना बेहद जरूरी है। ये वायरस लोगों के फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर करता है जिसके कारण इंसान की हालत बिगड़ने लगती है। इन चार संकेतों की मदद से फेफड़े मजबूत हैं या फिर कमजोर की पहचान कर सकते हैं।

सांस फूलना

अगर घर के काम करने के दौरान, तेज चलने या सीढ़ियां चढ़ने के कारण आपकी सांस फूल रही है, तो इसका संकेत हो सकता है कि आपका फेफड़ा कमजोर है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करनी चाहिए।

खांसना

 
कई बार गले में दर्द होने की वजह सें जूखाम  की वजह या  मौसम बदलने की वजह से भी हमें खांसी आती है। लेकिन अगर आपको लंबे समय से खांसी आ रही है या फिर आपकी खांसी ठीक नहीं हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। यह फेफड़ों के कमजोर होने का संकेत है।

अगर आप सिरदर्द से हैं परेशान, तो जीवनशैली में करें ये 5 बदलाव 

ज्यादा कफ आना

कई बार आपने ऐसे लोगों को देखा  होगा जो लगातार खांसते रहते हैं और काफी तेज से खांसते हैं। ऐसे में खांसी के साथ कफ काफी ज्यादा मात्रा में निकलता है और इससे सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।  ये भी फेफड़े कमजोर होने का संकेत है।

सीने में दर्द उठना

खांसते-छींकते या फिर सांस लेते समय अगर आपके सीने में दर्द हो रहा है, तो ये सभी लक्षण इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके फेफड़े कमजोर हैं और आप किसी बीमारी की चपेट में भी हो सकते है।

दिन के इस समय खीरे का सेवन बिलकुल न करें, होंगी पेट संबंधी समस्याएं

हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर के मुतााबिक  फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अखरोट, फिश, सेब, को अपनी डाइट में शामिल करें। खूब सारा पानी पीए। लहसुन, अंजीर, तुलसी, शहद, ग्रीन टी, अदरक, पुदीना का सेवन भी फेफड़ों को मजबूती देता है।

शराब और स्मोकिेग से फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं। इसलिए इनसे जितना जल्दी हो सके दूरी बना लेनी चाहिए। 

वेट लॉस करने के बाद फिर से क्यों बढ़ जाता है वजन, क्या है कारण

Disclaimer:यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement