यूरिक एसिड की शरीर में अधिकता सेहत के लिए कई और दिक्कतें पैदा कर सकती है। यूरिक एसिड के बढ़े होने पर आप दवाओं के साथ-साथ कुछ घरेलू नुस्खों को भी अपने रुटीन में शामिल करें। ये घरेलू नुस्खा सेब के सिरके का है। आज हम आपको बताएंगे यूरिक एसिड में सेब का सिरका किस तरह से असरदार है। इसका सेवन कितना करना आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही सेब के सिरके के आपको फायदे भी बताएंगे।
इन 4 चीजों को खाने के बाद तुरंत ना पिएं पानी, पड़ सकते हैं बीमार
यूरिक एसिड कंट्रोल करेगा सेब का सिरका
प्याज के ऊपर डालकर आपने सिरका तो खूब खाया होगा। लेकिन क्या आपको पता है। सिरका यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में भी कारगर है। दरअसल, सेब के सिरके में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। ये शरीर में यूरिक एसिड को कंट्रोल करने का काम करते हैं। इसके साथ ही खून में पीएच स्तर को बढ़ाते हैं जो यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में कारगर माना जाता है।
इस तरह करें सेब के सिरके का इस्तेमाल
यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो आप डाइट में सेब के सिरके को शामिल करें। इसे आप सामान्य तौर पर जो पानी घर में पीते हैं उसी के साथ ले सकते हैं। बस आप एक गिलास पानी में करीब 3 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इसे रोजाना करीब 2 से 3 बार आप पी सकते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से यूरिक एसिड धीरे धीरे काबू में होने लगेगा।
जानें सेब के सिरके के और क्या फायदे होते हैं
किडनी को हेल्दी बनाए रखेंगे ये 5 फूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल
इम्यूनिटी बूस्ट करता है
कोरोना से बचाव के लिए या फिर किसी भी रोग से शरीर की रक्षा करने के लिए इम्यूनिटी का बूस्ट होना बहुत जरूरी है। ऐसे में सेब का सिरका आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करने में आपकी सहायता करेगा। सेब के सिरके में मौजूद विटामिन सी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा। जिससे कि आपकी इम्यूनिटी अपने आप बूस्ट होगी।
लिवर हेल्दी रखता है
सेब का सिरका ना केवल बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने का काम करता है बल्कि ये आपके लिवर को भी हेल्दी रखता है। इसके साथ ही लिवर को क्लीन करने का भी काम करता है।
डायबिटीज में फायदेमंद
सेब का सिरका मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। इसे आप चाहे पानी में मिलाकर या फिर सलाद के रूप में इसका सेवन करें। इससे आपको फायदा होगा।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।