Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हाई बीपी में फायदेमंद है इस फूल की चाय, घर में लगाएं और पाएं सेहत से जुड़े कई फायदे

हाई बीपी में फायदेमंद है इस फूल की चाय, घर में लगाएं और पाएं सेहत से जुड़े कई फायदे

Blue tea benefits: हाई बीपी के मरीजों के लिए सबसे जरूरी काम है अपने ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखना, जिसमें कि कुछ नेचुरल चीजें जैसे हर्ब्स और फूल आपकी मदद कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jan 21, 2023 7:01 IST, Updated : Jan 21, 2023 7:01 IST
blue tea in high bp
Image Source : FREEPIK blue tea in high bp

हाई बीपी (High bp) के मरीजों को डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि बीपी कंट्रोल करने के साथ अपने ब्लड वेसेल्स और दिल के काज को भी हेल्दी रखें। इस काम में अपराजिता के फूल (butterfly pea flower benefits) आपके काम आ सकते हैं। जी हां, अपराजिता के फूल प्राचीन समय से कई बीमारियों के हर्बल उपायों के रूप में इस्तेमाल होते रहे हैं। जिसमें कि फेफड़ों और दिल से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। इसी कड़ी में ये हाई बीपी के मरीजों के लिए भी (Tea for high bp) फायदेमंद  है। हाई बीपी में इसकी चाय पीना (aparajita flower blue tea) आपको कई लाभ दे सकता है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं विस्तार से।

high_bp_tea

Image Source : FREEPIK
high_bp_tea

हाई बीपी में कैसे फायदेमंद है अपराजिता के फूलों की चाय-Aparajita flower blue tea in high bp benefits

अपराजिता के फूलों की चाय अपने वैसोरेलैक्सेशन (vasorelaxation) गुणों के माध्यम से ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है।  जिसका अर्थ है कि यह ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने के लिए आपके ब्लड वेसेल्स या कहें कि रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एंटीथ्रॉम्बोटिक प्रभाव होता है जो कि खून में थक्का जमने से रोकता है।

घुटनों का दर्द हो गया है बेकाबू, ऐसे करें अजवाइन का सेवन जोड़ो में जमा यूरिक एसिड होगा आसानी से कंट्रोल

अपराजिता के फूलों की चाय के फायदे-blue tea benefits in hindi

1. मूड बूस्टर है

जो लोग ज्यादा चिंता करते हैं उनके लिए अपराजिता के फूलों की चाय बहुत ही फायदेमंद है। ये पहले तो आपको ताजा महसूस कराती है और फिर चिंता को कम करती है। उसके बाद ऊर्जा स्तर और सहनशक्ति को बढ़ाती है। यहां तक ​​कि यह सकारात्मक भावनाओं को प्रभावित करती है और इस तरह काम पर उत्पादकता बढ़ाती है और इसलिए ये मूड बूस्टर है।

What is blue tea good for

Image Source : FREEPIK
What is blue tea good for

हद से ज़्यादा ठंड लगना नहीं है नॉर्मल, हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार

2. पाचन में सुधार करती है

अपराजिता के फूलों की चाय शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स को बढ़ाती है। यह शरीर को मुक्त कणों की क्रिया से बचाती है और कोशिकाओं को स्वस्थ रखती है। फिर पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाती है। इस तरह बस एक कप ब्लू टी को सप्ताह में एक या दो बार खाली पेट पीने से आप विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकाल कर पाचन स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement