Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. एंग्जाइटी होने पर बढ़ सकती है हार्ट बीट, हेल्थ एक्सर्ट से जानिए ऐसा क्यों होता है?

एंग्जाइटी होने पर बढ़ सकती है हार्ट बीट, हेल्थ एक्सर्ट से जानिए ऐसा क्यों होता है?

Heart Beat Fast In Anxiety: घबराहट और एंग्जाइटी होने पर कई बार हार्ट बीट अनियमित होने लगती है। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है तो कुछ लोगों की धड़कन तेज हो जाती है। जानिए क्या हैं इसके कारण?

Written By: Bharti Singh
Published : Apr 05, 2024 16:22 IST, Updated : Apr 05, 2024 16:22 IST
Anxiety And Heart Beat
Image Source : FREEPIK Anxiety And Heart Beat

जब आप तनाव में रहते हैं या फिर किसी एक बात को ही सोचते रहते हैं तो ऐसी स्थिति में लोगों को घबराहत महसूस होने लगती है। कई बार इस दौरान सांस लेने में तकलीफ होती है तो कई बार दिल की धड़कन तेज हो जाती है। इस अनियमित हार्ट बीट के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें एंग्जायटी भी शामिल है। एंग्जायटी होने पर व्यक्ति के मन में डर, चिंता और नकारात्मक विचार आने लगते हैं। ऐसे लोगों को समझ नहीं आता कि किया करें वो हताश और निराश महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में पीडित को सीने में दर्द महसूस हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस स्थिति को हार्ट पेल्पिटेशन कहते हैं जानिए इसके क्या कारण होते हैं?

एंग्जायटी और हार्ट पेल्पिटेशन का एक दूसरे से कनेक्शन है। शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी के मुताबिक एंग्जायटी होने पर आपकी हार्ट बीट प्रभावित हो सकती है। इससे दिल की धड़कम कम और तेज हो सकती है।

लड़ाई में हार्ट बीट अनियमित होना- कई बार जब झगड़े की स्थिति पैदा होती है तो आपकी हार्ट बीट अनियमित हो सकती है। ऐसे समय में शरीर में स्ट्रेस हार्मोन एड्रेनालाइन तेजी से रिलीज होता है। जिससे हार्ट बीट में भी बदलाव आने लगता है।

तनाव बढ़ना- कुछ लोगों को बहुत सोचने और तनाव लेने की आदत होती है। ऐसे में अगर आपकी एंग्जायटी की समस्या पुरानी रही है तो टेंशन से मांसपेशियों में और ज्यादा तनाव पैदा हो सकता है। इससे हार्ट के आसपास की मांसपेशियों में भी तनाव बढ़ जाता है। जिससे दिल की धड़कन असामान्य होने लगती है।

हाइपरवेंटिलेशन- कई बार एंग्जायटी होने पर सांस की गति तेज होने लगती है। इस स्थित को हाइपरवेंटिलेशन कहा जाता है। इससे खून में कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल कम हो सकता है और हार्ट बीट और उसकी गति में परिवर्तन हो सकता है। ज्यादातर ऐसे मामलों में हार्ट बीट तेज हो जाती है।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement