Highlights
- बासी मुंह भीगा हुआ अखरोट खाने से कंट्रोल रहता है ब्लड शुगर लेवल।
- भीगा हुआ अखरोट दिल की सेहत के लिए होता है फायदेमंद।
सभी ड्राई फ्रूट्स को सेहत के लिए अच्छी माना जाता है। इसी तरह से अखरोट खाने के भी कई फायदे हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में अगर अखरोट को सूखा खाने के बजाय भिगोकर खाया जाए तो ये सेहत के लिए दोगुना फायदेमंद हो सकता है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह बासी मुंह भीगा हुआ खाना लाभदायक होता है। ये शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल रखने में सहायक होता है। आइए जानते हैं कि बासी मुंह 2 भीगे हुए अखरोट का सेवन करने से कौन सी बीमारियों से बचाव होता है।
आंखों की रोशनी के लिए बेहद गुणकारी हैं सर्दियों में मिलने वाले ये 5 सुपरफूड्स, बनाएं डाइट का हिस्सा
भीगा हुआ अखरोट खाने से इन बीमारियों से होता है बचाव
दांत और हड्डियों को मिलती है मजबूती
अखरोट में दांत और हड्डियों को मजबूत बनाने वाले तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा ये याददाश्त को दुरुस्त रखने में सहायक होता है।
पेट के लिए फायदेमंद
फाइबर से भरपूर होने के कारण, अखरोट पाचन को सही रखने में सहायक होता है। नियमित रूप से सुबह खाली पेट अखरोट का सेवन करने से पेट सही रहता है।
दिल को रखता है सेहतमंद
भीगे हुए अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है, जो दिल के स्वस्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। ये शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्ऱॉल को बढ़ाता है।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-
सर्दियों में इस वक्त खा लें 2 उबला अंडा, इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ ही ये बीमारियां भी रहेंगी दूर
सेहत के लिए फायदेमंद है इमली का पानी, वजन घटाने के लेकर ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल
हाजमा को रखना है दुरुस्त तो आज से ही करें ये 5 योगासन, जल्द दिखेगा असर
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।