Highlights
- जानिए अलसी का सेवन किस तरह से करना लाभकारी होगा।
- अलसी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में बेहद कारगर है।
- अलसी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है।
डायबिटीज पेशेंट को अपने खानपान और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। खानपान और दिनचर्या में थोड़ी सी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। इसके अलावा शुगर मरीजों को समय-समय पर अपना शुगर लेवल टेस्ट करते रहना चाहिए। ऐसे में अगर आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो आप दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं।
इन्हीं में से एक घरेलू नुस्खा अलसी के बीज का है। ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में बेहद कारगर है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जोकि आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखने में मदद करता है। इसके अलावा अलसी के बीज डायबिटीज मरीजों को होने वाली थकान को भी दूर करता है। आइए जानते हैं अलसी के बीज किस तरह से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में असरदार है साथ ही जानिए इसका सेवन किस तरह से करना लाभकारी होगा।
डायबिटीज पेशेंट खाने के बाद ऐसे करें अजवाइन का सेवन, जल्द कंट्रोल होगा ब्लड शुगर
अलसी के बीज का काढ़ा बनाकर करें सेवन
डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में अलसी को काढ़े के रूप में शामिल कर सकते हैं। ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में बेहद कारगर है। इसके अलावा इसके सेवन से वजन, बीपी, थायरॉयड और पेट से संबंधित कई बीमारियों से बचाने में मदद करेगा।
इस तरह बनाएं अलसी का काढ़ा
- अलसी का काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले दो कप पानी में 2 चम्मच अलसी के बीज डालकर मिश्रण बना लें।
- इसके बाद पैन को गैस पर चढ़ाएं। इस दौरान गैस की आंच धीमी रखें।
- जब ये गर्म हो जाए तो इसमें तैयार किया हुआ मिश्रण डाल दें।
- फिर इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना हो जाए।
- जब पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें।
- अब इसका सेवन करें।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
डायबिटीज पेशेंट खाली पेट पिएं ये होममेड जूस, जल्द कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर