Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Pollution: प्रदूषण के बढ़ते खतरे के बीच बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां

Pollution: प्रदूषण के बढ़ते खतरे के बीच बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां

Air Pollution: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। गुरुवार को राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्ट 'बेहद खराब' की श्रेणी में जा पहुंचा है। ऐसे में अपने परिवार के बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखें क्योंकि जहरीली हवा उनके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Nov 03, 2022 12:56 IST, Updated : Nov 03, 2022 12:56 IST
Air Pollution
Image Source : FILE IMAGE Air Pollution

Health Tips: राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी प्रदूषण की समस्या देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर तो गैस का चेंबर बना हुआ है। आज यानी गुरुवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स 346 पर पहुंच गया है, जो कि 'बेहद खराब' की श्रेणी में आता है। वहीं नोए़़डा, गुरुग्राम की एयर क्वालिटी इंडेक्स  394 और 318 दर्ज की गई है। प्रदूषण की वजह से इन शहरों के निवासियों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या सामने आ रही है। बढ़ता प्रदूषण अस्थमा मरीज, बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरे की घंटी है, इसलिए इन दिनों उनका विशेष रूप से ध्यान रखें। 

प्रदूषण से बचने के उपाय

बाहर न निकलने दें

बच्चे हो या बुजुर्ग दोनों का जब तक ज्यादा जरूरी न हो बाहर न निकलने दें। प्रदूषित हवा में उन्हें बाहर जाने देना सेहत के हिसाब से सही नहीं है। धूल धुएं में बिल्कुल भी न जाएं। इन दिनों सुबह शाम बाहर टहलने से भी बचे।

मास्क लगाकर रखें

बाहर निकल रहें हैं तो उन्हें मास्क लगाने की सलाह दें। किसी भी तरह से उनका मुंह खुला न रहे। मास्क की जगह कपड़े से भी चेहरा कवर कर सकते हैं।

डॉक्टर से परामर्श जरूर लें

सांस या अन्य किसी बीमारी से जुड़ी दवाई चल रही है तो समय लें। इसके अलावा अगर सांस फूलने जैसी कोई भी समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। अधिक दिन तक खांसी होना पर भी एक्स-रे या डॉक्टर को दिखाएं।

 एयर प्यूरीफायर लगाएं

बाहर न सही पर आप घर की हवा को स्वच्छ कर सकते हैं। प्रदूषण से बचने के लिए घर में  एयर प्यूरीफायर लगवाएं।

घर में लगाएं ये पौधे

  • एरिका पाम 
  • स्नेक प्लांट  
  • मनी प्लांट 
  • बोस्टन फर्न
  • फ्लेमिंगो लिली
  • तुलसी 

ये भी पढ़ें-

Air Pollution: दिल्ली समेत कई शहरों की हवा हुई खराब, प्रदूषण के खतरनाक प्रभाव से बचाएगा हेल्दी डाइट और ड्रिंक्स

Health Tips: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी सेेहत का खास ख्याल, काम आएंगे ये जरूरी टिप्स

National Cancer Awareness Day: पुरुषों में बढ़ रहा प्रोस्टेट कैंसर का खतरा, समय पर पहचानें लक्षण

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement