कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाल बेहाल कर रखा है। वैज्ञानिक लगातार कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक उम्मीद जगा देने वाली खबर सामने आई है। वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं कि उन्होंने एक सा फिल्टर बना लिया जिसके द्वारा कोरोना वायरस को हवा में भी मारा जा सकता है। जानिए इस फिल्टर के बारे में सबकुछ।
कोरोना को हवा में ही मार देगा ये फिल्टर
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फिल्टर बनाने का दावा किया है जो हवा में नोवल कोरोना वायरस को पकड़ कर वायरस को तत्काल समाप्त कर देता है। वैज्ञानिकों के इस अविष्कार से बंद स्थानों मसलन स्कूलों, अस्पतालों के अलावा विमानों में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।
डब्ल्यूएचओ ने माना- कोरोनावायरस के हवा से फैलने के सबूत हैं, जानिए यह कैसे डालेगा शरीर पर प्रभाव
जर्नल 'मैटरियल्स टूडे फिजिक्स' में प्रकाशित अध्ययन के मुताबित इस 'एयर फिल्टर' ने अपने से गुजरने वाली हवा में एक बार में 99. 8 फीसदी नोवल कोरोना वायरस को समाप्त कर दिया। अध्ययन में कहा गया कि इस उपकरण को व्यावसायिक रूप से उपलब्ध निकेल फोम को 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर बनाया गया। इसने घातक जीवाणु बैसिलस एन्थ्रेसिस के 99. 9 प्रतिशत बीजाणु को नष्ट कर दिया। बैसिलस एन्थ्रेसिस से एन्थ्रेक्स बीमारी होती है।
कहां-कहां ये फिल्टर हो सकता है इस्तेमाल
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन (यूएच) के अध्ययन में शामिल झिफेंग रेन ने कहा, "यह फिल्टर हवाई अड्डों और हवाई जहाजों में, कार्यालय भवनों, स्कूलों और क्रूज जहाजों में कोविड-19 को फैलने से रोकने में उपयोगी साबित हो सकता है।"
उन्होंने कहा, ''वायरस को फैलने से रोकने में मदद करने की इसकी क्षमता समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।''
ये फिल्टर ऐसे करेगा काम
वैज्ञानिकों के अनुसार चूंकि यह वायरस हवा में लगभग तीन घंटे तक रह सकता है तो एक ऐसा फिल्टर बनाने की योजना थी जो इसे जल्द समाप्त कर दे और विश्व भर में दोबारा कामकाज शुरू होने के कारण उनका मानना है कि बंद स्थानों में वायरस को नियंत्रित करना जरूरी है। रेन ने कहा कि निकेल फोम कई अहम जरूरतों को पूरा करता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने एक बयान में कहा, "यह छिद्रयुक्त है जिससे हवा का प्रवाह होता है और विद्युत सुचालक भी है जिसने इसे गर्म होने दिया। यह लचीला भी है।" अनुसंधानकर्ताओं ने चरणबद्ध तरीके से इस उपकरण को उपलब्ध कराने की मांग की है। ''
इनपुट पीटीआई
गले की खराश और संक्रमण से तुरंत राहत पाने के लिए जरूर अपनाएं ये सात घरेलू नुस्खे
शरीर में खून की कमी को दूर करेंगी ये 5 चीजें, साथ ही बनाएंगी आपको ताकतवर
रोजाना सुबह पिएं 1 गिलास प्याज का जूस, ब्लड शुगर कंट्रोल रहने के साथ ये नौ बीमारियां रहेगी कोसों दूर