बाजार में बिकने वाली कई खाने की चीजों में मिलावट हो सकती है। क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलावट वाला पनीर भी बिकता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिलावटी पनीर खाने से आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। आइए जानते हैं कि मिलावटी पनीर का सेवन करने की वजह से आपको सेहत से जुड़ी किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पेट से जुड़ी समस्याएं
नकली पनीर खाने की वजह से आपकी गट हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। मिलावटी पनीर पेट दर्द, गैस, कब्ज और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर पनीर में ज्यादा मिलावट की गई है, तो डायरिया का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए पनीर खाने से पहले पनीर की शुद्धता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए।
किडनी को पहुंच सकता है नुकसान
नकली पनीर में मौजूद केमिकल्स आपकी किडनी की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं मिलावटी पनीर की वजह से आपको लिवर से जुड़ी बीमारियों का शिकार भी बनना पड़ सकता है। पनीर खाने के बाद आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर तभी पड़ेगा, जब पनीर में किसी भी तरह की मिलावट न की गई हो।
गौर करने वाली बात
अशुद्ध यानी मिलावटी पनीर का सेवन करने से उल्टी या फिर जी मिचलाने की समस्या भी हो सकती है। सिंथेटिक पनीर आपकी सेहत के लिए वरदान नहीं, जहर साबित हो सकता है। ग्लोबल फूड कंज्यूमर्स फोरम के मुताबिक अगर पनीर हाथ में लेते ही टुकड़ों में बिखरने लगे, तो पनीर में मिलावट है। आप भी इस तरीके को आजमाकर पनीर की शुद्धता की जांच कर सकते हैं और बिना मिलावट वाला पनीर खरीद सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)