Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. एड़ी के दर्द से राहत दिलाने में बेहद कारगर ये पत्ता, इस तरह करें इनके पत्तों का इस्तेमाल

एड़ी के दर्द से राहत दिलाने में बेहद कारगर ये पत्ता, इस तरह करें इनके पत्तों का इस्तेमाल

आइए जानते हैं कि एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए कैसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल।

Written by: India TV Health Desk
Updated : March 22, 2022 6:29 IST
Aak leaves for heel pain
Image Source : INSTAGRAM / KOKAN_MY_SOUL Aak leaves for heel pain  

Highlights

  • आक का पत्ता एड़ी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए मददगार साबित हो सकता है।
  • एड़ी के दर्द से निजात पाने के लिए हल्दी, मेथी और सौंठ भी कारगर होता है।

अक्सर लोग एड़ी के दर्द यानी हील पेन से परेशान रहते हैं। इससे न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी काफी परेशान हैं। युवाओं में इस समस्या का मख्य कारण बढ़ा हुआ यूरिक एसिड माना जाता है। हालांकि एड़ी में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें अधिक वजन, लंबे समय तक खड़े रहना, ऊंची एड़ी वाले जूते या फिर सैंडिल पहनना, एक्सरसाइज न करना आदि शामिल हैं। लेकिन, अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल अपनाकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। 

 वैसे तो लोग इस पौधे से दूरियां बनाए रखते हैं क्योंकि वो इस पौधे को जहरीला मानते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि ये पौधा बेहद ही लाभकारी माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए कैसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल। 

निमोनिया संक्रमण से राहत दिलाने में कारगर हैं किचन की ये चीजें, यूं करें इस्तेमाल

इस तरह करें आक के पत्तों का इस्तेमाल

  • आक के पत्तों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक पैन में थोड़े से पानी और इस पत्ते को डाल दें। 
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा नमक, अजवाइन, सौंफ डालकर उबालें। 
  • अब इस पीनी से एड़ी को धो लें। 
  • इसके बाद आक का पत्ता लेकर एड़ी के ऊपर रख लें।
  • फिर इसे किसी कपड़े की मदद से बांध लें।
  • ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिलेगा।

एड़ी के दर्द से निजात दिलाने में ये उपाय भी कारगर

एड़ी के दर्द से निजात पाने के लिए हल्दी, मेथी और सौंठ भी कारगर होता है। इसके लिए तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना लें।  इसके बाद नियमित रूप से सुबह-शाम खाने से पहले 2-2 ग्राम सेवन करें। आप अश्वगंधा और मोरिंगा का भी सेवन कर सकते हैं। ये भी एड़ी के दर्द से राहत दिला ​दिलाएगा।

Disclaimer: यह जानकारी  सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है  इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

बेहद चमत्कारी है ये पारद का कड़ा, हाथ-पैर में दर्द से लेकर मानसिक पीड़ा तक करता है दूर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement