Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Aak leaves for Heel Pain: एड़ियों के दर्द से हैं परेशान तो आक के पत्तों का यूं करें इस्तेमाल, मिलेगी राहत

Aak leaves for Heel Pain: एड़ियों के दर्द से हैं परेशान तो आक के पत्तों का यूं करें इस्तेमाल, मिलेगी राहत

Aak leaves for Heel Pain: आइए जानते हैं एड़ी के दर्द से निजात पाने के लिए कैसे इस पौधे का इस्तेमाल करें।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 15, 2022 20:35 IST, Updated : Sep 15, 2022 20:35 IST
Aak leaves for Heel Pain
Image Source : INDIA TV Aak leaves for Heel Pain

Aak leaves for Heel Pain:  आजकल ज्यादातर लोग एड़ी के दर्द यानी कि हील पेन की समस्या से परेशान रहते हैं। इससे न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवाओं को भी सामना करना पड़ता है। जिसकी मुख्य वजह बढ़ा हुआ यूरिक एसिड भी हो सकता है। हालांकि एड़ी में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे अधिक वजन, लंबे समय तक खड़े रहना, ऊंची एड़ी वाले जूते या फिर सैंडिल पहनना, एक्सरसाइज न करना आदि। लेकिन, अच्छी डाइट,  लाइफस्टाइल और कुछ उपाय को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

एड़ी के दर्द से राहत दिलाएगा आक का पत्ता

आयुर्वेद की मानें तो एड़ी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आक का पत्ता फायदेमंद हो सकता है। आक के पत्ते को मदार, आर्क और अकौआ के नाम से भी जाना जाता है। यूं तो कुछ लोग इस पौधे को जहरीला मानते हैं और इससे दूरियां बनाए रखते हैं लेकिन सेहत के लिए ये पौधा काभी लाभकारी है। ऐसे में आइए जानते हैं एड़ी के दर्द से निजात पाने के लिए कैसे इस पौधे का इस्तेमाल करें। 

इस तरह करें आक के पत्तों का इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक पैन में थोड़े से पानी और आक के पत्तों को डाल दें। 
  • उसके बाद इसमें थोड़ा सा नमक, अजवाइन, सौंफ डालकर उबालें। 
  • अब इस पीनी से एड़ी को धो लें। 
  • इसके बाद आक का पत्ता लेकर एड़ी के ऊपर रख लें।
  • फिर इसे किसी कपड़े की मदद से बांध लें।
  • ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिलेगा।

एड़ी के दर्द से छुटकारा दिलाएगा ये भी उपाय

एड़ी के दर्द को दूर करने के लिए हल्दी, मेथी और सौंठ भी कारगर होता है। इसके लिए तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना लें।  इसके बाद नियमित रूप से सुबह-शाम खाने से पहले 2-2 ग्राम सेवन करें। आप अश्वगंधा और मोरिंगा का भी सेवन कर सकते हैं। ये भी एड़ी के दर्द से राहत दिला ​दिलाएगा।

Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है  इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

ये भी पढ़ें - 

Litchi For Diabetes: क्या डायबिटीज में लीची खाने से बढ़ सकता है ब्लड शुगर? जानिए इसका जवाब और फायदे

Yoga Tips: मोबाइल की लत बच्चों को बना रही बीमार, स्वामी रामदेव से जानिए योग और आयुर्वेदिक उपाय

Thyroid: थायराइड की वजह से अगर आप भी होते जा रहे हैं मोटे, तो अपनी डाइट में करें इन फूड्स को शामिल और देखें बदलाव

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail