Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Aak Leaves For Diabetes: डायबिटीज को काबू करने के लिए इस पौधे की पत्तियां है कमाल, बस सोते समय करें ये काम

Aak Leaves For Diabetes: डायबिटीज को काबू करने के लिए इस पौधे की पत्तियां है कमाल, बस सोते समय करें ये काम

Aak Leaves For Diabetes:आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीज आक के पौधे का इस्तेमाल कैसे करें।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: May 16, 2022 16:11 IST
Aak Leaves For Diabetes- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ KOKAN_MY_SOUL Aak Leaves For Diabetes

Highlights

  • आक का पौधा काफी जहरीला होता है।
  • यह पौधा जहरीला होने के बावजूद सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी होता है।

Aak Leaves For Diabetes:  आक का पौधा काफी जहरीला होता है। यह आपको जंगलों-झाड़ियों में आसानी से मिल जाएगा। इसको अकोवा और मदार के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अंग्रेजी में इसे Calotropis gigantea कहते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-डिस्ट्रिक्ट, एन्टी-सिफिलिटिक, एंटी-रूमेटिक, एंटीफंगल के साथ-साथ ऐसे तत्व पाए जाते हैं।

खास बात यह है कि यह पौधा जहरीला होने के बावजूद सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीज आक के पौधे का इस्तेमाल कैसे करें। । बता दें कि आक की फूल और पत्तियां डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह हमारी कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी ठीक कर सकता है। ncbi.nlm.nih.gov पर छपे एक शोध में बताया गया है कि आक की पत्तियों से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। यह शोध चूहों पर किया गया और उसका असर दिखा। लेकिन इसके किसी भी तरह के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

डायबिटीज के मरीज इस तरह करें आक की पत्तियों का इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले आक की कुछ पत्तियां लें।
  • इसके बाद इन पत्तों के ऊपर मौजूद लकड़ियों को हटा दें।
  • अब रात में सोते वक्त इस पत्ते के चिकने वाले हिस्से को अपने पैरों के तलवों पर रखकर अच्छे से बांध लें।
  • इन पत्तों को पैरों पर रातभर बंधा हुआ रहने दें। 
  • फिर सुबह इन पत्तों को पैरों के तलवों से हटा दें। 

Causes of Cancer: इस तरह हट्टे-कट्टे शरीर को खोखला कर देता है कैंसर, ये चीजें हैं जिम्मेदार

आक के पत्तों के अन्य फायदें

अस्थमा मरीजों के लिए 

अस्थमा मरीजों के लिए आक का फूल बेहद ही फायदेमंद होता है। इसके लिए आक के फूलों को सूखा कर रोजाना इसका सेवन करें। ऐसा करने से अस्थमा और फेफड़ों की परेशानी दूर हो सकती है। 

पांव के छाले पड़ने पर

यदि आपके पैरों में छाले पड़ गए हैं तो ऐसे में आक के पौधे से दूध निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आपको तुरंत लाभ मिलेगा।

Tips to Control Uric Acid: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करेगा अश्वगंधा, यूं करें सेवन

बवासीर में 

आक के पत्तों का इस्तेमाल बवासीर जैसी बीमारी के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आक की कुछ पत्तियों और डण्ठल को पानी में भिगो दें। फिर कुछ घंटों बाद इस पानी को पिएं। इससे बवासीर की समस्या दूर हो जाएगी। 

जोड़ों के दर्द में दें आराम

अगर आपके जोड़ों में काफी दर्द हैं तो ऐसे में आप आक की पत्तियों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसके पत्तों को तवा पर हल्का गर्म करके जोड़ों में लगा लें। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेद की जानकारी के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इसके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर है कच्चा आम, इम्‍यूनिटी भी होती है बूस्ट, जानिए अन्य फायदे

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement